इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को इंदौर को बड़ी सौगात देंगे. अमृत भारत रेलवे योजना के तहत इंदौर रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में 495 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 2027 में स्टेशन का कार्य पूरा होगा. इंदौर स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत यात्री सुविधाओं के लिए कई निर्माण कार्य किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 41 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले वृहद रेलवे रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की सौगात देने जा रहे हैं.
देशभर के 554 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
इस दौरान 554 अमृत भारत स्टेशनों के अलावा विभिन्न राज्यों में तकरीबन 1500 रोड ओवरब्रिज और अंडरब्रिज की आधारशिला भी पीएम मोदी रखेंगे. अमृत स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में इंदौर भी शामिल है. इंदौर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप करने के लिए मास्टरप्लान बनाया गया है. योजना में इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच नागदा सहित पश्चिम रेल रतलाम मंडल के 11 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. योजना के प्रथम चरण में इंदौर स्टेशन से स्काई वॉक और मेट्रो स्टेशन भी जोड़े जाएंगे. साथ ही अत्याधुनिक स्टेशन पर भव्य एंट्री गेट, रूफ प्लाजा, एक्जीक्यूटिव लाउंज, प्लेटफॉर्म कवर शेड, वाई-फाई सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
आगामी 50 सालों के आधार पर तैयार होगा स्टेशन
पश्चिम रेल रतलाम मंडल के पीआरओ खेमराज मीना का कहना है कि रेल मंत्रालय ने आने वाले 50 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखकर अमृत स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट तैयार किया है. इंदौर के नए रेलवे स्टेशन का बिल्टअप एरिया 4.56 लाख स्क्वायर फीट होगा. वर्तमान में 50 हजार स्क्वायर फीट में इंदौर रेलवे स्टेशन है. नया रेलवे स्टेशन वर्तमान बिल्डिंग से 10 गुना बड़ा होगा. स्टेशन का भवन यह 7 मंजिला होगा. नए स्टेशन में 26 लिफ्ट तथा 17 एस्केलेटर होंगे. रेलवे ने इंदौर के प्रस्तावित रेलवे स्टेशन की झलक जारी की है.