इंदौर: पबजी खेलने की लत में युवक ने आत्महत्या कर ली. बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंद बाग में रहने वाला एक युवक परिजनों से नाराज था. दिन भर मोबाइल पर गेम खेलने के कारण परिजन उसे डांटते रहते थे. वह दिन भर पबजी खेलता था उसी के बाद परिजन ने उसका मोबाइल छीन लिया था और उसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली.
पबजी ने ली युवक की जान
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंद बाग में रहने वाले एक युवक को मोबाइल छीनना इतना नागवार गुजरा कि गुस्से में आकर उसने आत्महत्या कर ली. मृतक के भांजे दक्ष का कहना है कि "वह मोबाइल में काफी देर तक पबजी गेम खेलता था. इसके चलते ना तो ठीक से पढ़ाई करता था और न ही ठीक से खाना खाता था. उसे पबजी की लत लग चुकी थी. जिसके चलते उसकी मां ने उसका मोबाइल छीनकर घर में रख लिया था. युवक पिछले कुछ दिनों से लगातार परिजनों से अपने मोबाइल को वापस मांग रहा था. लेकिन परिजन उसकी पबजी की लत से इतने नाराज थे कि उन्होंने उसे मोबाइल नहीं दिया. इसी बात से नाराज होकर युवक ने आत्महत्या कर ली."
'माता पिता के बयान के साथ मोबाइल की होगी जांच'
बाण गंगा थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह भदौरिया का कहना है कि 20 साल के युवक ने आत्महत्या की है. ऐसा सामने आ रहा है कि मोबाइल पर गेम खेलने के कारण उसके परिजन ने उसका मोबाइल रख लिया था. फिलहाल यह जांच का विषय है कि किस गेम के खेलने के कारण परिजन ने मोबाइल छीना था और उसने आत्महत्या इसी कारण से की है. माता पिता के बयान लेने के बाद ही मामला साफ होगा और उसके मोबाइल की भी जांच की जाएगी.
आत्महत्या कभी कोई समाधान नहीं
अगर आपके मन में आत्महत्या के विचार आते हैं, या आप किसी मित्र के बारे में लेकर चिंतित हैं. तो आप स्नेहा फाउंडेशन को कॉल कर मदद ले सकते हैं, जहां कोई न कोई आपकी बात सुनने के लिए हमेशा मौजूद रहता है. 04424640050 (24x7 उपलब्ध). साथ ही आप टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन पर भी अपनी समस्या बता सकते हैं. 9152987821, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है. क्योंकि जान है तो जहान है.