इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 250 मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार, आरोपियों में मचा हड़कंप - Indore police action drug smugglers - INDORE POLICE ACTION DRUG SMUGGLERS
इंदौर पुलिस ड्रग्स तस्करों के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है. पुलिस की ड्रग्स तस्करों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन लांच किया है. वहीं कार्रवाई करते हुए 5 दिनों में 250 से अधिक तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मच गया है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 2, 2024, 9:33 PM IST
इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने 5 दिनों में ढाई सौ से अधिक मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों को पकड़ा है. जिनमें से कुछ महिलाएं भी शामिल है. फिलहाल यह कार्रवाई इंदौर के चारों जोन में चलाई गई और सभी आरोपियों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया.
ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम तेज
इंदौर पुलिस ने शहर को ड्रग्स मुक्त करने के योजना बनाई है. नतीजन पिछले 5 दिनों में पुलिस ने ढाई सौ ड्रग्स तस्करों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. आम जनता पुलिस को फोन लगाकर ड्रग्स पेडलरों की जानकारी दे रही है. ड्रग्स के खिलाफ इंदौर पुलिस ने ऑपरेशन ईगल क्लॉ शुरू किया है. ड्रग्स पेडलरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जनता से मदद मांगते हुए इसके लिए बकायदा हेल्पलाइन नंबर 7049108852 जारी कर हेल्प डेस्क भी बना दिया है.
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
पुलिस ने लिखा था कि शहर का कोई भी आम नागरिक इस नंबर पर कॉल कर ड्रग्स बेचने या उपयोग करने वाले की जानकारी दे सकता है. शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा. क्योंकि इस नंबर पर आने वाली शिकायतें डीसीपी स्तर का अधिकारी हैंडल करेंगे. फिलहाल आने वाले दिनों में पुलिस इस पूरे ही मामले में कुछ और आरोपियों को पकड़ने की बात कर रही है. वहीं जिन आरोपियों को पुलिस ने इस पूरे मामले में गिरफ्तार किया है. उन्होंने मंदसौर, नीमच, राजस्थान, महाराष्ट्र के कुछ बड़े ड्रग्स तस्करों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है. उन्हें भी जल्द पकड़ने की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है.