इंदौर। नगर निगम में लगातार एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों करोड़ों रुपए का घोटाला उजार हुआ था. वही अब ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरा उठाने और इकट्ठा करने के नाम पर भी एक बड़ा घोटाला सामने आया है. एमजी रोड पुलिस ने तीन निजी कंपनी के संचालकों पर 4 करोड़ 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. तीनों आरोपियों पर पहले से ही अन्य मामले भी दर्ज हैं और वह ड्रेनेज घोटाला मामले में जेल में हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
नहीं पहुंची पोकलेन मशीन, फर्जी बिल लगाकर निकाले करोड़ों रुपये
एमजी रोड थाना प्रभारी विजय सिसोदिया ने बताया कि ''हरि श्रीवास्तव की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पोकलेन मशीन की आवश्यकता कचरे को एकत्रित करने के लिए लगती थी. लेकिन काम करने के लिए पोकलेन मशीन पहुंची नहीं और मोहम्मद जाकिर (कंपनी किंग कंस्ट्रक्शन, मोहम्मद सिद्दीकी (ग्रीन कंस्ट्रक्शन) और राहुल वडेरा (जाह्नवी इंटरप्राइजेज) ने ट्रेंचिंग ग्राउंड में बायोरेमिडेशन कार्य करना बताकर फर्जी दस्तावेज बनाकर बिल प्रस्तुत किया. फिर मेसर्स किंग कंस्ट्रक्शन में एक करोड़ 40 लाख, ग्रीन कंस्ट्रक्शन में एक करोड़ 98 लाख और जाह्नवी कंस्ट्रक्शन में एक करोड़ 98 लाख का पेमेंट हस्तांतरित करवा लिये.
Also Read |
जेल में बंद आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस
पूरे ही मामले में नगर निगम ने 5 दिन पहले एक शिकायती आवेदन थाने पर प्रस्तुत किया था. जिसके बाद पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों ने अवलोकन कर जांच पड़ताल की और तीनों ही कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. यह धोखाधड़ी 4 करोड़ 70 लाख रुपए की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने प्राम्भिक तौर पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जिन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है वह जेल में बंद हैं. पुलिस उन्हें जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.