ETV Bharat / state

आधा बिल भरो आधा होगा माफ, देश की क्लीन सिटी के रहवासियों को लिमिटेड ऑफर - indore one time settlement scheme - INDORE ONE TIME SETTLEMENT SCHEME

बकाया जलकर की राशि वसूलने के लिए इंदौर नगर निगम ने वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम निकाली है. इस स्कीम में बकायेदारों को बकाया बिल की आधी राशि ही जाम करनी होगी. बकायेदार 5 से 25 अगस्त तक इस स्कीम का लाभ ले सकेंगे.

INDORE ONE TIME SETTLEMENT SCHEME
इंदौर नगर निगम ने रहवासियों को दी सौगात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 3, 2024, 3:24 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 3:48 PM IST

इंदौर: आर्थिक संकट से उभरकर आत्मनिर्भरता की कोशिशे में लगे इंदौर नगर निगम ने करोड़ों के बकाया जलकर की वसूली के लिए शहर के बकायेदारों को वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ देने का फैसला किया है. इस अनूठी स्कीम के तहत 5 अगस्त से 25 अगस्त तक बकाया जलकर का आधा पैसा भरने पर बाकी का बिल माफ कर दिया जाएगा. यह पहला मौका है जब इंदौर में जलकर की बकाया वसूली के लिए नगर निगम ने आधी बकाया राशि माफ करने का फैसला किया है.

बकायेदारों के लिए नगर निगम ने निकाली स्कीम (ETV Bharat)

नगर निगम ने जलकर की राशि ₹200 से बढ़ाकर ₹300 की

इंदौर नगर निगम ने भारी भरकम राशि जलूद से इंदौर तक नर्मदा जल लाने और वितरण पर खर्च करता है. हालांकि इसके बदले में जलकर में आधी राशि भी प्राप्त नहीं होती. यही वजह रही की वर्तमान बजट में इंदौर में जलकर की राशि ₹200 से बढ़ाकर ₹300 की गई है. इसके अलावा शहर में ढाई लाख पानी के उपभोक्ताओं में से बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्होंने 1 साल से लेकर बीते 5 साल से पानी का बिल नहीं भरा है.

बकाया जलकर भरने के लिए वन टाइम सेटेलमेंट योजना

नगर निगम ने शहर में 6,40,000 घर हैं जिन्हें अब नल कनेक्शन लेना जरूरी किया है. इसके लिए भी निगम ने पूर्व में ₹6000 चुकाकर अपना अवैध नल कनेक्शन वैध करने की सुविधा दी थी, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो अवैध नल कनेक्शन के जरिए पानी तो ले रहे हैं, लेकिन बिल भरने को तैयार नहीं है. इस बीच नगर निगम ने जलकर के बड़े बकायादारों को वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ देने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि इस स्कीम के जरिए नगर निगम को करीब 600 करोड़ रुपए की आय होगी. जिससे निगम बकायादारों की राशि चुकाने के साथ पानी को लेकर आत्मनिर्भरता पर फोकस कर सकेगा.

यहां पढ़ें...

इंदौर नगर निगम के बजट ने दी शहरवासियों को चोट, देखें- प्रॉपर्टी और वाटर टैक्स कितना बढ़ा

IT रिटर्न का आखिरी दिन, मध्य प्रदेश में बदले गये इनकम टैक्स अधिकारी, जानें कौन आपके शहर पहुंचा

जलकर की बकाया राशि ना भरने पर होगी कार्रवाई

इस स्कीम में शहर के बकायादरों को 5 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक अपने बकाया पानी के बिल भरने पर आधे बिल की राशि पर ही पूरा बिल जमा होना माना जाएगा. इसके लिए शहर के सभी नगर निगम कार्यालय में कैंप लगाकर लोगों को सुविधा दी जाएगी. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि "यदि इसके बाद भी लोगों ने अपना बकाया पानी का बिल नहीं भरा, तो बाद में ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत के अलावा उनके घरों की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. पूर्व में भी लोगों को बकाया बिल पर लगने वाले सर चार्ज पर 50% से लेकर 100% तक की छूट दी गई थी, लेकिन अब वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत लोगों को अपना बकाया बिल चुकाने का सुनहरा मौका है. जिसका लाभ लोगों को लेना चाहिए."

इंदौर: आर्थिक संकट से उभरकर आत्मनिर्भरता की कोशिशे में लगे इंदौर नगर निगम ने करोड़ों के बकाया जलकर की वसूली के लिए शहर के बकायेदारों को वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ देने का फैसला किया है. इस अनूठी स्कीम के तहत 5 अगस्त से 25 अगस्त तक बकाया जलकर का आधा पैसा भरने पर बाकी का बिल माफ कर दिया जाएगा. यह पहला मौका है जब इंदौर में जलकर की बकाया वसूली के लिए नगर निगम ने आधी बकाया राशि माफ करने का फैसला किया है.

बकायेदारों के लिए नगर निगम ने निकाली स्कीम (ETV Bharat)

नगर निगम ने जलकर की राशि ₹200 से बढ़ाकर ₹300 की

इंदौर नगर निगम ने भारी भरकम राशि जलूद से इंदौर तक नर्मदा जल लाने और वितरण पर खर्च करता है. हालांकि इसके बदले में जलकर में आधी राशि भी प्राप्त नहीं होती. यही वजह रही की वर्तमान बजट में इंदौर में जलकर की राशि ₹200 से बढ़ाकर ₹300 की गई है. इसके अलावा शहर में ढाई लाख पानी के उपभोक्ताओं में से बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्होंने 1 साल से लेकर बीते 5 साल से पानी का बिल नहीं भरा है.

बकाया जलकर भरने के लिए वन टाइम सेटेलमेंट योजना

नगर निगम ने शहर में 6,40,000 घर हैं जिन्हें अब नल कनेक्शन लेना जरूरी किया है. इसके लिए भी निगम ने पूर्व में ₹6000 चुकाकर अपना अवैध नल कनेक्शन वैध करने की सुविधा दी थी, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो अवैध नल कनेक्शन के जरिए पानी तो ले रहे हैं, लेकिन बिल भरने को तैयार नहीं है. इस बीच नगर निगम ने जलकर के बड़े बकायादारों को वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का लाभ देने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि इस स्कीम के जरिए नगर निगम को करीब 600 करोड़ रुपए की आय होगी. जिससे निगम बकायादारों की राशि चुकाने के साथ पानी को लेकर आत्मनिर्भरता पर फोकस कर सकेगा.

यहां पढ़ें...

इंदौर नगर निगम के बजट ने दी शहरवासियों को चोट, देखें- प्रॉपर्टी और वाटर टैक्स कितना बढ़ा

IT रिटर्न का आखिरी दिन, मध्य प्रदेश में बदले गये इनकम टैक्स अधिकारी, जानें कौन आपके शहर पहुंचा

जलकर की बकाया राशि ना भरने पर होगी कार्रवाई

इस स्कीम में शहर के बकायादरों को 5 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक अपने बकाया पानी के बिल भरने पर आधे बिल की राशि पर ही पूरा बिल जमा होना माना जाएगा. इसके लिए शहर के सभी नगर निगम कार्यालय में कैंप लगाकर लोगों को सुविधा दी जाएगी. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि "यदि इसके बाद भी लोगों ने अपना बकाया पानी का बिल नहीं भरा, तो बाद में ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत के अलावा उनके घरों की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. पूर्व में भी लोगों को बकाया बिल पर लगने वाले सर चार्ज पर 50% से लेकर 100% तक की छूट दी गई थी, लेकिन अब वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के तहत लोगों को अपना बकाया बिल चुकाने का सुनहरा मौका है. जिसका लाभ लोगों को लेना चाहिए."

Last Updated : Aug 3, 2024, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.