ETV Bharat / state

पार्षद मां के साथ सालभर के बालक ने संभाला मोर्चा, इंदौर नगर निगम में कांग्रेस पार्षदों का धरना - Indore Nagar nigam budget

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 31, 2024, 1:45 PM IST

इंदौर नगर निगम के बजट में शहरवासियों पर टैक्स का बोझ बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस पार्षदों ने धरना दिया. इस दौरान एक पार्षद के साथ उसका एक साल का बेटा आकर्षण का केंद्र रहा. पार्षद मां अपने नन्हे बालक को भी विरोधस्वरूप काली ड्रेस पहनाकर लाईं. पूरे प्रदर्शन के दौरान इस बालक पर सभी की नजरें टिकी रहीं.

Indore Nagar nigam budget
टैक्स का बोझ बढ़ाने के विरोध में पार्षदों ने धरना दिया (ETV Bharat)

इंदौर। इंदौर में एक नन्हा बच्चा नगर निगम के बजट सम्मेलन के दौरान आकर्षण का केंद्र बना रहा. दरअसल, सालभर का धर्मादित्य अपनी मां एवं वार्ड क्रमांक 20 की पार्षद यशस्वी अमित पटेल के साथ मौजूद रहा. इस बच्चे की खासियत है थी कि जिस तरह बजट का विरोध उसकी मां ने किया, ठीक उसी प्रकार काले कपड़े इस नन्हे बच्चे ने भी पहन रखे थे. सदन में बजट के विरोध और हंगामे के दौरान भी यह बच्चा काले कपड़े पहन कर अपनी तरीके से विरोध जताता रहा. ये बच्चा पूरे समय आकर्षण का केंद्र बना रहा.

पार्षद मां के साथ सालभर के बालक ने संभाला मोर्चा (ETV Bharat)

इंदौर नगर निगम में घोटालों की गूंज

इंदौर नगर निगम के बजट को कांग्रेस पार्षद दल ने अधिक करों का बोझ लादने वाला बताया. बजट शुरू होते ही कांग्रेस पार्षद दल की मांग थी कि इंदौर में फर्जी ठेकों की फाइल का घोटाला हुआ है, इस पर निगम प्रशासन जवाब दे. इसी तरह शहर भर में सड़कें खुदी पड़ी हैं. हर सड़क पर गड्ढे हैं. घोटाले के कारण पूरा नगर निगम कंगाल हो चुका है. ठेकेदारों को भुगतान करने के लिए निगम के पास पैसा नहीं है. वहीं, पानी के साथ अन्य मदों में टैक्स बढ़ाए जा रहे हैं. कांग्रेस पार्षद दल ने बजट भाषण के दौरान विरोध किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

8 हजार करोड़ का बजट पास करने में हो गई 'भारी मिस्टेक', इंदौर नगर निगम के बजट सत्र में पहली बार हुआ कुछ ऐसा

इंदौर नगर निगम के बजट ने दी शहरवासियों को चोट, देखें- प्रॉपर्टी और वाटर टैक्स कितना बढ़ा

पार्षदों ने किया टैक्स बढ़ाने का विरोध

विरोध के दौरान एक साल का बच्चा अपनी मां यशस्वी पटेल के साथ सदन में विरोधस्वरूप नजर आया. विरोध के कारण बजट सम्मेलन से कांग्रेस पार्षदों को निष्कासित कर दिया तो यही बच्चा धरने के दौरान भी अपनी मां की गोद में बैठा रहा. इस मामले में पार्षद यशस्वी पटेल का कहना है "नगर निगम जो तरह-तरह के टैक्स लगाकर जनविरोधी फैसले ले रहा है. उसे आने वाली पीढियां और खासकर बच्चे भी प्रभावित होंगे. शहर में पानी की निर्भरता पूरी तरह नर्मदा नदी पर है. ऐसे में नगर निगम पानी को लेकर अपनी ओर से आत्मनिर्भरता की पहल करने की बजाय इवेंट मैनेजमेंट और दिखावे में लगी हुई है."

इंदौर। इंदौर में एक नन्हा बच्चा नगर निगम के बजट सम्मेलन के दौरान आकर्षण का केंद्र बना रहा. दरअसल, सालभर का धर्मादित्य अपनी मां एवं वार्ड क्रमांक 20 की पार्षद यशस्वी अमित पटेल के साथ मौजूद रहा. इस बच्चे की खासियत है थी कि जिस तरह बजट का विरोध उसकी मां ने किया, ठीक उसी प्रकार काले कपड़े इस नन्हे बच्चे ने भी पहन रखे थे. सदन में बजट के विरोध और हंगामे के दौरान भी यह बच्चा काले कपड़े पहन कर अपनी तरीके से विरोध जताता रहा. ये बच्चा पूरे समय आकर्षण का केंद्र बना रहा.

पार्षद मां के साथ सालभर के बालक ने संभाला मोर्चा (ETV Bharat)

इंदौर नगर निगम में घोटालों की गूंज

इंदौर नगर निगम के बजट को कांग्रेस पार्षद दल ने अधिक करों का बोझ लादने वाला बताया. बजट शुरू होते ही कांग्रेस पार्षद दल की मांग थी कि इंदौर में फर्जी ठेकों की फाइल का घोटाला हुआ है, इस पर निगम प्रशासन जवाब दे. इसी तरह शहर भर में सड़कें खुदी पड़ी हैं. हर सड़क पर गड्ढे हैं. घोटाले के कारण पूरा नगर निगम कंगाल हो चुका है. ठेकेदारों को भुगतान करने के लिए निगम के पास पैसा नहीं है. वहीं, पानी के साथ अन्य मदों में टैक्स बढ़ाए जा रहे हैं. कांग्रेस पार्षद दल ने बजट भाषण के दौरान विरोध किया.

ये खबरें भी पढ़ें...

8 हजार करोड़ का बजट पास करने में हो गई 'भारी मिस्टेक', इंदौर नगर निगम के बजट सत्र में पहली बार हुआ कुछ ऐसा

इंदौर नगर निगम के बजट ने दी शहरवासियों को चोट, देखें- प्रॉपर्टी और वाटर टैक्स कितना बढ़ा

पार्षदों ने किया टैक्स बढ़ाने का विरोध

विरोध के दौरान एक साल का बच्चा अपनी मां यशस्वी पटेल के साथ सदन में विरोधस्वरूप नजर आया. विरोध के कारण बजट सम्मेलन से कांग्रेस पार्षदों को निष्कासित कर दिया तो यही बच्चा धरने के दौरान भी अपनी मां की गोद में बैठा रहा. इस मामले में पार्षद यशस्वी पटेल का कहना है "नगर निगम जो तरह-तरह के टैक्स लगाकर जनविरोधी फैसले ले रहा है. उसे आने वाली पीढियां और खासकर बच्चे भी प्रभावित होंगे. शहर में पानी की निर्भरता पूरी तरह नर्मदा नदी पर है. ऐसे में नगर निगम पानी को लेकर अपनी ओर से आत्मनिर्भरता की पहल करने की बजाय इवेंट मैनेजमेंट और दिखावे में लगी हुई है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.