इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर 30 साल की पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ऑनलाइन पोर्टल शादी डॉट कॉम पर दोनों का परिचय हुआ था. जिसके बाद युवक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
परिजन ने किया शादी से इंकार
पीड़िता ने बताया कि ऑनलाइन विवाह पोर्टल शादी डॉट कॉम (shaadi.com) पर उसका राहुल जैन से परिचय हुआ. राहुल जैन ने पीड़िता से शादी की बात की. इसके बाद राहुल के परिजन भी शादी के लिए मंजूरी दे दी थी. लेकिन अचानक उसके परिजन ने शादी को लेकर रिश्ता तोड़ दिया. इसके बाद पीड़िता ने भी राहुल से बातचीत करना बंद कर दी.
युवक ने मिलने के लिये बुलाया और दुष्कर्म किया
परिवार वालों के रिश्ता तोड़ देने के बाद राहुल ने पीड़िता से संपर्क किया और बताया कि वह जल्द उससे शादी करने वाला है. राहुल ने जानकारी दी कि वह विदुर नगर क्षेत्र में कोचिंग क्लास चलाता है और वहां मिलने बुलाया. पीड़िता वहां पहुंची तो उसे शादी का आश्वासन दिया और शारीरिक संबंध बनाया. इसके कुछ दिन बाद जब पीड़िता ने युवक से शादी की बात की तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: इंदौर पुलिस फिर सवालों के घेरे में, युवक पर दुष्कर्म का फर्जी केस, ये है इनसाइड स्टोरी नाबालिग बेटी की हुई डिलीवरी तो पता चला ये तो सौतेले पिता की ही करतूत, गिरफ्तार कर जेल भेजा |
आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज
पीड़िता ने पूरे मामले में द्वारकापुरी पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं, एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि "पूरे ही मामले में पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी किया जाएगा."