ETV Bharat / state

इंदौर प्रशासन की गजब हरकत, काट दिये सैंकड़ों पेड़, पर्यावरण प्रेमियों ने राष्ट्रगान गाकर पेड़ों को दी श्रद्धांजलि - TREES CUT INDORE MALHAR ASHRAM - TREES CUT INDORE MALHAR ASHRAM

इंदौर में जहां 51 लाख पेड़ों को लगाने की तैयारी चल रही है वहीं मल्हार आश्रम में विकास के नाम पर सैकड़ों पेड़ों को काट दिया गया. जनहित पार्टी के कार्यकर्ता और कई पर्यावरण प्रेमियों ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रशासन के इस काम का विरोध किया और राष्ट्रगान करके कटे पेड़ों को श्रद्धांजलि भी दी.

PROTEST AGAINST CUTTING TREE INDORE
फेरी निकालकर पेड़ों की कटाई का विरोध किया गया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 8:23 AM IST

इंदौर। एक तरफ इंदौर में आने वाले दिनों में 51 लाख पौधारोपण किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ लगातार पेड़ काटे जा रहे हैं. मल्हार आश्रम में विकास के नाम पर कई पेड़ों को काट दिया गया. जानकारी मिलने पर जनहित पार्टी के कार्यकर्ता और कई पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचकर पेड़ों को काटे जाने का विरोध किया. उन्होंने कटे पेड़ों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रगान गाया और मानव श्रृंखला बनाकर प्रशासन के खिलाफ पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के इस कार्य का विरोध किया.

मल्हार आश्रम में पेड़ों के काटे जाने का विरोध करते पर्यावरण प्रेमी (ETV Bharat)

रात में काटा सैकड़ों पेड़

नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आने वाले दिनों में इंदौर में 51 लाख पौधा लगाने की तैयारी में हैं. इंदौर नगर निगम इस मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों को इससे जुड़ने के लिए आह्वान कर रहा है. लेकिन वहीं उसी इंदौर में विकास के नाम पर सालों से लोगों को जीवन दे रहें पेड़ों को काटा जा रहा है. मल्हार आश्रम में लगे कई साल पुराने पेड़ों को सीएम राइज, गवर्मेंट मल्हार आश्रम स्कूल और एक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने के लिए काट दिया गया. पेड़ों को प्रशासन ने रात में काटा ताकि मौके पर कोई विरोध न कर सके.

राष्ट्रगान कर पेड़ों को दी गई श्रद्धांजलि

पेड़ों के काटे जाने की जानकारी लगते ही जनहित पार्टी के कार्यकर्ता, वाइल्ड लाइफ एनजीओ से जुडे़े लोग, पर्यावरण प्रेमियों ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन के इस कार्य का विरोध किया. मौके पर पहुंचे लोगों ने हाथ में नारे लिखे पोस्टर, तख्तियां के साथ मानव श्रृंखला बनाकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. इसके अलावा राष्ट्रगान गाकर काटे गए पेड़ों को श्रद्धांजलि भी दी. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने लोगों से इस मुहिम से जुड़कर पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आने की अपील की.

यह भी पढ़ें:

इंदौर में पेड़ काटने पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, जानिए इससे संबंधित नए नियम

अब पौधरोपण में नहीं होगी गड़बड़ी, एप के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार करेगी मॉनिटरिंग

सालों से पेड़ों को बचाने का चल रहा है अभियान

जनहित पार्टी के संयोजक अभय जैन का कहना है कि वह पिछले काफी दिनों से इंदौर में पेड़ों को काटने से बचाने को लेकर अभियान चलाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि, 'इस अभियान की शुरुआत एमओजी लाइन से की थी. इसी के साथ इंदौर की पांचों मिल सहित अन्य जगहों पर जहां पर आने वाले दिनों में पेड़ों की कटाई की जानी है उनको लेकर पहले उनकी काउंटिंग की गई. साथ ही अलग-अलग तरह से उनको बचाने को लेकर योजना बनाई जा रही है. लेकिन उसके बाद भी प्रशासन इस तरह से पेड़ों की कटाई कर रहा है उससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल आने वाले दिनों में पेड़ों को काटने से बचाने को लेकर जनहित पार्टी इंदौर में अन्य पर्यावरण संस्थाओं के साथ मिलकर योजना बनाकर पेड़ों को कटने से बचाने को लेकर योजना बना रही है'.

इंदौर। एक तरफ इंदौर में आने वाले दिनों में 51 लाख पौधारोपण किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ लगातार पेड़ काटे जा रहे हैं. मल्हार आश्रम में विकास के नाम पर कई पेड़ों को काट दिया गया. जानकारी मिलने पर जनहित पार्टी के कार्यकर्ता और कई पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचकर पेड़ों को काटे जाने का विरोध किया. उन्होंने कटे पेड़ों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रगान गाया और मानव श्रृंखला बनाकर प्रशासन के खिलाफ पर्यावरण को क्षति पहुंचाने के इस कार्य का विरोध किया.

मल्हार आश्रम में पेड़ों के काटे जाने का विरोध करते पर्यावरण प्रेमी (ETV Bharat)

रात में काटा सैकड़ों पेड़

नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आने वाले दिनों में इंदौर में 51 लाख पौधा लगाने की तैयारी में हैं. इंदौर नगर निगम इस मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों को इससे जुड़ने के लिए आह्वान कर रहा है. लेकिन वहीं उसी इंदौर में विकास के नाम पर सालों से लोगों को जीवन दे रहें पेड़ों को काटा जा रहा है. मल्हार आश्रम में लगे कई साल पुराने पेड़ों को सीएम राइज, गवर्मेंट मल्हार आश्रम स्कूल और एक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स बनाने के लिए काट दिया गया. पेड़ों को प्रशासन ने रात में काटा ताकि मौके पर कोई विरोध न कर सके.

राष्ट्रगान कर पेड़ों को दी गई श्रद्धांजलि

पेड़ों के काटे जाने की जानकारी लगते ही जनहित पार्टी के कार्यकर्ता, वाइल्ड लाइफ एनजीओ से जुडे़े लोग, पर्यावरण प्रेमियों ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन के इस कार्य का विरोध किया. मौके पर पहुंचे लोगों ने हाथ में नारे लिखे पोस्टर, तख्तियां के साथ मानव श्रृंखला बनाकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. इसके अलावा राष्ट्रगान गाकर काटे गए पेड़ों को श्रद्धांजलि भी दी. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने लोगों से इस मुहिम से जुड़कर पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आने की अपील की.

यह भी पढ़ें:

इंदौर में पेड़ काटने पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, जानिए इससे संबंधित नए नियम

अब पौधरोपण में नहीं होगी गड़बड़ी, एप के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार करेगी मॉनिटरिंग

सालों से पेड़ों को बचाने का चल रहा है अभियान

जनहित पार्टी के संयोजक अभय जैन का कहना है कि वह पिछले काफी दिनों से इंदौर में पेड़ों को काटने से बचाने को लेकर अभियान चलाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि, 'इस अभियान की शुरुआत एमओजी लाइन से की थी. इसी के साथ इंदौर की पांचों मिल सहित अन्य जगहों पर जहां पर आने वाले दिनों में पेड़ों की कटाई की जानी है उनको लेकर पहले उनकी काउंटिंग की गई. साथ ही अलग-अलग तरह से उनको बचाने को लेकर योजना बनाई जा रही है. लेकिन उसके बाद भी प्रशासन इस तरह से पेड़ों की कटाई कर रहा है उससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल आने वाले दिनों में पेड़ों को काटने से बचाने को लेकर जनहित पार्टी इंदौर में अन्य पर्यावरण संस्थाओं के साथ मिलकर योजना बनाकर पेड़ों को कटने से बचाने को लेकर योजना बना रही है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.