इंदौर। आजाद नगर में गैस सिलेंडर बदलते समय एक बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर के पास रखे दीया से आग लग गई. इस भीषण आग में परिवार के आधा दर्जन लोग झुलस गए. झुलसने वालों में से तीन बच्चे भी शामिल हैं. आग को देखकर आस-पड़ोस के लोग दौड़े और लोगों को बचाया. पड़ोसियों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
6 लोग बुरी तरह आग में झुलसे
घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के शिव नगर, मूसाखेड़ी की है. जहां गैस सिलेंडर से आग लगने पर 6 लोग बुरी तरह झुलस गए. जिसमें अरूण और मनीषा, उनके पिता जगदीश देवड़ा, ऋतिक पिता अर्जुन देवड़ा, आयुष पिता श्याम देवड़ा, माखन पिता जगदीश देवड़ा और दीपक पिता नंदन सिंह चौहान घायल हो गए. घटना के बाद आस-पास के लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें: भोपाल में बीती रात पेट्रोल पंप के करीब 7 दुकानोंं में लगी भीषण आग, एमपी नगर जोन टू की घटना भोपाल के गौतम नगर में आग से दो दुकानें खाक, ऊपरी फ्लोर में फंसी 2 लड़कियां |
गैस सिलेंडर बदलने के दौरान हुई घटना
बताया जा रहा है कि परिवार की महिला सदस्य चाय बनाने के लिए किचन में गई थी. इस दौरान खाली गैस सिलेंडर को निकाल कर गैस से भरी दूसरी सिलेंडर चुल्हे में लगा रही थी. इस दौरान रेगुलेटर से गैस लीकेज होने के कारण पास में ही रखे दीये ने आग पकड़ ली. आग इतनी विशाल थी कि कमरे में बैठे बच्चे और अन्य लोग भी उसके चपेट में आ गए और बूरी तरह झूलस गए. दीये को गैस सिलेंडर के सामने रखने की लापरवाही ने परिवार के लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया है. फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.