इंदौर। भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है. भीषण गर्मी के बावजूद अब लोग डेंगू का शिकार हो रहे हैं. बारिश ने अभी पूरी तरह दस्तक भी नहीं दी है, लेकिन उससे पहले ही इंदौर में डेंगू का संक्रमण फैलने लगा है. यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को डेंगू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है.
15 मकानों में डेंगू का लार्वा मिला
इंदौर में डेंगू फैलने की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग क्षेत्र में लगातार सैंपलिंग कर रहा है और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने की कोशिश में लगा हुआ है. जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल के मुताबिक सगड़ोद गांव के ब्लॉक देपालपुर में कई लोगों को बुखार के बाद डेंगू के संक्रमण की आशंका व्यक्त की गई थी. जिसके बाद टीम भेज कर जांच कराई गई तो 15 मकानों में डेंगू का लार्वा पाया गया और 18 पॉजिटिव कंटेनर मिले.
ये भी पढ़ें: मिनरल्स और विटामिन्स का भंडार है कटहल, गर्मियों में बड़े चाव से खाते हैं लोग, जानिए फायदे |
8 लोग डेंगू से संक्रमित
जांच अधिकारी के मुताबिक देपालपुर में 8 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए, जिनमें से एक की हालत बिगड़ी थी. इलाज के बाद उस मरीज की स्थिति में सुधार है. वहीं, अन्य सभी मरीजों का भी इलाज किया जा रहा है और वे स्वस्थ हैं. उनके परिवार के अन्य किसी सदस्य को भी बुखार के लक्षण नहीं है. मलेरिया विभाग ने ग्रामवासियों को बताया कि वे अपने घरों में 7 दिन से अधिक समय तक पानी का संचय न करें, क्योंकि डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं और 7 दिनों में वे अंडे से बाहर आ जाते हैं.