इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच में महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि उसके पास फेडेक्स कोरियर से फर्जी कॉल आया. सायबर जालसाजों ने कहा कि उनके द्वारा ताइवान भेजे गए पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर जब्त कर लिए गए हैं. इस पार्सल में एमडीएमए ड्रग्स, 5 फर्जी पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड निकले हैं. सायबर जालसाजों ने महिला को गिरफ्तारी का डर दिखाकर अपने खाते में मोटी रकम ट्रांसफर करवा ली.
अकाउंट से करोड़ों का ट्रांजेक्शन होने की धमकी दी
ठगों ने महिला को धमकाते हुए कहा "आपके अकाउंट से करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है. आपके खाते का उपयोग मनी लांड्रिंग में हुआ है. आपके खिलाफ जल्द ही आरबीआई सहित सीबीआई कार्रवाई करेगी." इसके थोड़ी देर बाद ही आरोपियों द्वारा महिला को आरबीआई का एक फर्जी नोटिस भेज दिया गया. इसके बाद महिला काफी घबरा गई. नोटिस में आरोपियों ने डीसीपी सायबर मिलिंद के साथ ही क्राइम ब्रांच कमिश्नर नितिन पाटिल, जॉर्ज मैथ्यू और पूर्व आईएएस शशिकांत दास का नाम लिखा हुआ था.
ALSO READ: हाउस अरेस्ट कर पार किया 40 लाख रुपये, लूटेरों का नया और अनोखा तरीका बैंक मैनेजर की मिलीभगत से साढ़े 3 करोड़ लोन लिया और NPA करवा दिया, CBI ने कसा शिकंजा |
महिला को 7 घंटे तक डिजिटल हाउस अरेस्ट रखा
आरोपियों ने महिला को गिरफ्तारी बचने के लिए लाखों रुपए की डिमांड की. इस दौरान महिला ने कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं है. इसके बाद महिला से आरोपियों ने ₹1 लाख अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. महिला को 7 घंटे तक डिजिटल तरीके से हाउस अरेस्ट कर रखा गया. इस दौरान विभिन्न फर्जी अधिकारियों से स्काइप के जरिए बात करवाई गई. इंदौर क्राइम ब्रांच ने महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है "मामला दर्ज किया, जांच जारी है."