इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने एमडी ड्रग्स के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 2 आरोपी राजस्थान के झालावाड़ के रहने वाले हैं. जबकि एक आरोपी इंदौर का ही रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
मादक पदार्थ के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच ने इरशाद, लखन और दशरथ को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पकड़े गए आरोपी इरशाद इंदौर के खजराना क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि लखन और दशरथ झालावाड़ राजस्थान के रहने वाले हैं. ये दोनों आरोपियों 52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ लेकर इंदौर में रहने वाले इरशाद को डिलीवरी देने के लिए आए थे, लेकिन पूरे मामले की सूचना इंदौर क्राइम ब्रांच को लग गई और इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
- चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े शराब तस्कर, कार में भरी थी इतनी शराब
- ट्रेन से 50 लाख की एमडी ड्रग्स लेकर इंदौर पहुंचे तस्कर, बाहर स्वागत करने खड़ी थी पुलिस
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी
पकड़े गए आरोपियों के पास से 52 ग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ है. बाजार में जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी हुई है. जल्द अन्य नामों का खुलासा हो सकता है. इस मामले में एडिशनल एसपी राजेंद्र दंडोतिया ने कहा, " पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा."