इंदौर: मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच की टीम ने चोरी और खोए हुए 204 मोबाइल फोन को बरामद कर लिया है. इसकी कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने सभी फरियादियों को थाना बुलाकर उनको, उनका खोया फोन लौटा दिया. अपना कीमती मोबाइल पाकर फरियादियों के चेहरे खुशी से खिल उठे.
बरामद हुए 45 लाख कीमत के 204 मोबाइल
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम चोरी और गुम हुए मोबाइल की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शिकायत दर्ज करती है. इसके बाद, उन मोबाइलों के ईएमआई नंबर सहित अन्य डेटाबेस के माध्यम से उसकी तलाश की जाती है. इसी के तहत 1 महीने के अन्दर क्राइम ब्रांच ने 204 गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला. रिकवर किए गए मोबाइल फोन को पुलिस ने उनके फरियादियों को लौटा दिया. अपने खोए हुए फोन पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था. सबने इसके लिए क्राइम ब्रांच की पूरी टीम को धन्यवाद दिया.
यह भी पढे़ं: मुरैना में धरे गये हथियार तस्कर, आरोपियों का बैग देख दंग रह गई पुलिस, हथियारों का जखीरा जब्त मैहर पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गिरोह किया खुलासा, 4 आरोपी अरेस्ट, ऐसे चुनते थे विक्टिम |
फरियादियों के चेहरे खुशी से खिले
अपना फोन लेने आए फरियादी राम केवट ने बताया कि, "मेरा फोन इसी साल 2 जनवरी को खोया था. मैंने उसी दिन फोन चोरी होने की शिकायत क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज कराई थी. 2 सितंबर को मुझे सूचना मिली की आपका फोन मिल गया है, आकर थाने से ले जाइए. मुझे खुशी का ठिकाना नहीं रहा. मैं अपना मोबाइल पाकर बहुत खुश हूं." इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजीव त्रिपाठी ने बताया कि, "एक महीने के अंदर 204 मोबाइल बरामद किया गया है. बरामद किए गए फोन की कीमत लगभग 45 लाख है."