इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच ने बीते दिनों एडवाइजरी फर्म चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी. उसी दौरान एक एडवाइजरी फर्म पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन उसका संचालक फरार था. अब इसी संचालक को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी फर्म संचालक से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है.
पीड़ित के साथ इस तरह की थी लाखों की ठगी
इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले दिनों बिलासपुर के रहने वाले नितिन जैन ने शिकायत करते हुए बताया कि, ''इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में एडवाइजरी फर्म संचालित करने वाले सचिन ने 16.54 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट के नाम पर ले लिए. इसके बाद जब रुपए मांगे तो देने से मना कर रहा है. आरोपी सचिन के द्वारा अवैध तरीके से एडवाइजरी फर्म भी संचालित की जा रही है.'' इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों उसकी एडवाइजरी फर्म पर कार्रवाई की थी और उसके भाई विकास को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें: साइबर ठगी के ऐसे-ऐसे तरीके जो उड़ा देंगे आपके होश, फ्रॉड से बचना है तो समझ लें ये मायाजाल |
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
वहीं, कार्रवाई को देखते हुए सचिन फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही थी. इसी दौरान इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम को यह सूचना मिली कि आरोपी इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में फरारी काट रहा है. इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी देते हुए इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ''नितिन जैन के साथ शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी की गई है. आरोपी सचिन चौहान को क्राइम ब्रांच के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.''