ETV Bharat / state

इंदौर लोकसभा सीट पर घमासान! कांग्रेस ने 'नोटा' को बनाया उम्मीदवार, ऑटो पर नोटा का पोस्टर देख तिलमिलाई BJP - indore NOTA poster on rickshaws - INDORE NOTA POSTER ON RICKSHAWS

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने के बाद से कांग्रेस नोटा का समर्थन कर रही है. कांग्रेस ने शहर में ऑटो रिक्शा पर नोटा के सपोर्ट में पोस्टर लगाकर मतदान की अपील की. लेकिन दूसरी तरफ भाजपा ने ऑटो से नोटा के पोस्टर हटाकर जनता से देश हित में वोट देने की बात कही.

NOTA POSTER ON RICKSHAWS IN INDORE
इंदौर में कांग्रेस का नोटा को समर्थन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 9:49 AM IST

Updated : May 10, 2024, 10:23 AM IST

भाजपा ने ऑटो से नोटा के पोस्टर हटाए (ETV BHARAT)

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में लोकसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के हटते ही चर्चा में है. चर्चा की वजह है यहां चल रहा नोटा के समर्थन में चुनावी अभियान जो अब रैली विरोध प्रदर्शन और बयान बाजी के बाद ऑटो रिक्शा के पोस्टर तक पहुंच गया है. लिहाजा कांग्रेस जहां नोटा के समर्थन में ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगवा रही है तो वहीं भाजपा के नेता ऑटो रिक्शा से पोस्टर उतरवा रहे हैं. हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब दोनों ही दल ऑटो रिक्शा के जरिए नोटा के पक्ष में और विरोध में पोस्टर वार चलाते नजर आ रहे हैं.

अंतिम वक्त कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन

दरअसल नामांकन वापसी के अंतिम दिन भाजपा के इशारे पर कांग्रेस प्रत्याशी ने इंदौर में अपना नामांकन वापस ले लिया था. उसके बाद से ही कांग्रेस भाजपा के इस राजनीतिक घटनाक्रम के बदले की तैयारी में थी. लेकिन कोई और विकल्प नहीं बचा तो कांग्रेस ने भाजपा के कारनामे के विरोध में नोटा के समर्थन में मतदान की अपील के लिए मुहिम शुरू की. कांग्रेस की कोशिश है कि जो मतदाता कांग्रेस के समर्थन में मतदान करते हैं उन्हें किसी भी तरह नोटा की तरफ मोड़ दिया जाए जिससे कि इंदौर से भाजपा के कारनामे के खिलाफ एक संदेश देश भर में पहुंचे. हालांकि भाजपा कांग्रेस के इस अभियान की भी हवा निकलना चाहती है.

indore NOTA poster on rickshaws
इंदौर में कांग्रेस का नोटा का पोस्टर वार (ETV BHARAT)

भाजपा ने ऑटो से उतरवाए नोटा के पोस्टर

इस बीच कांग्रेस ने जब आम जनता को नोटा का समर्थन करने के लिए ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगाने शुरू की है तो भाजपा नेताओं को यह नागवार गुजरा. भाजपा पार्षद संध्या यादव ने तो एक ऑटो रिक्शा से पोस्ट जबरदस्ती उतरवा दिया. हालांकि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस ने इस मामले को फिर लोकतांत्रिक हत्या बताते हुए पूरे मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. इस बीच भाजपा समर्थित भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने भी सभी ऑटो पर कांग्रेस विरोधी संदेश लिखे पोस्ट के जरिए नोटा के स्थान पर राष्ट्रीय हित में मतदान करने की अपील कर डाली.

Also Read:

भगवा ऑटो चालक संघ ने हटाया कांग्रेस का नोटा वाला पोस्टर, कहा जनता को भ्रमित कर रही है कांग्रेस - Auto Union Removed NOTA Poster

इंदौर में नोटा के प्रचार के लिए कांग्रेस का नया फॉरमूला, घूम- घूमकर पिला रहे हैं ये अनोखी चाय - Congress Served NOTA Tea In Indore

इस चुनाव में दिलचस्प है इंदौर का खेल, बीजेपी प्रचंड जीत, तो कांग्रेस नोटा में रिकॉर्ड बनाने तैयार - Indore BJP Vs Congress

भाजपा खेमे में चिंता

फिलहाल स्थिति यह है कि शहर के अधिकांश ऑटो रिक्शा पर या तो नोटा के पोस्टर नजर आ रहे हैं या नोटा के विरोध में. कुछ ऑटो रिक्शा चालकों का यह भी कहना है कि जो भी पोस्टर लगाने के पैसे दे रहा है वह तो वही पोस्टर लगा रहे हैं. हालांकि इन पोस्टर में क्या है, और इन्हें पढ़ने के बाद क्या करना है, उन्हें भी ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि भाजपा खेमे में यह बात अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है कि यदि वास्तव में मतदाताओं ने नोटा का समर्थन किया तो कहीं ना कहीं स्थिति उलट हो सकती है. यही वजह है कि अब भाजपा ने अपने प्रत्याशी शंकर लालवानी की सभी विधानसभा क्षेत्र में रैली निकालने के साथ अंतिम दौर में प्रचार अभियान तेज कर दिया है. लेकिन मतदाता अभी भी अपनी-अपनी विचारधारा और मुद्दे पर डटा हुआ है. जिसे पोस्टर भी राजनीतिक तौर पर आकर्षित कर रहे हैं.

भाजपा ने ऑटो से नोटा के पोस्टर हटाए (ETV BHARAT)

इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में लोकसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के हटते ही चर्चा में है. चर्चा की वजह है यहां चल रहा नोटा के समर्थन में चुनावी अभियान जो अब रैली विरोध प्रदर्शन और बयान बाजी के बाद ऑटो रिक्शा के पोस्टर तक पहुंच गया है. लिहाजा कांग्रेस जहां नोटा के समर्थन में ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगवा रही है तो वहीं भाजपा के नेता ऑटो रिक्शा से पोस्टर उतरवा रहे हैं. हालांकि इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब दोनों ही दल ऑटो रिक्शा के जरिए नोटा के पक्ष में और विरोध में पोस्टर वार चलाते नजर आ रहे हैं.

अंतिम वक्त कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन

दरअसल नामांकन वापसी के अंतिम दिन भाजपा के इशारे पर कांग्रेस प्रत्याशी ने इंदौर में अपना नामांकन वापस ले लिया था. उसके बाद से ही कांग्रेस भाजपा के इस राजनीतिक घटनाक्रम के बदले की तैयारी में थी. लेकिन कोई और विकल्प नहीं बचा तो कांग्रेस ने भाजपा के कारनामे के विरोध में नोटा के समर्थन में मतदान की अपील के लिए मुहिम शुरू की. कांग्रेस की कोशिश है कि जो मतदाता कांग्रेस के समर्थन में मतदान करते हैं उन्हें किसी भी तरह नोटा की तरफ मोड़ दिया जाए जिससे कि इंदौर से भाजपा के कारनामे के खिलाफ एक संदेश देश भर में पहुंचे. हालांकि भाजपा कांग्रेस के इस अभियान की भी हवा निकलना चाहती है.

indore NOTA poster on rickshaws
इंदौर में कांग्रेस का नोटा का पोस्टर वार (ETV BHARAT)

भाजपा ने ऑटो से उतरवाए नोटा के पोस्टर

इस बीच कांग्रेस ने जब आम जनता को नोटा का समर्थन करने के लिए ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगाने शुरू की है तो भाजपा नेताओं को यह नागवार गुजरा. भाजपा पार्षद संध्या यादव ने तो एक ऑटो रिक्शा से पोस्ट जबरदस्ती उतरवा दिया. हालांकि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस ने इस मामले को फिर लोकतांत्रिक हत्या बताते हुए पूरे मामले की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है. इस बीच भाजपा समर्थित भगवा ऑटो रिक्शा चालक संघ ने भी सभी ऑटो पर कांग्रेस विरोधी संदेश लिखे पोस्ट के जरिए नोटा के स्थान पर राष्ट्रीय हित में मतदान करने की अपील कर डाली.

Also Read:

भगवा ऑटो चालक संघ ने हटाया कांग्रेस का नोटा वाला पोस्टर, कहा जनता को भ्रमित कर रही है कांग्रेस - Auto Union Removed NOTA Poster

इंदौर में नोटा के प्रचार के लिए कांग्रेस का नया फॉरमूला, घूम- घूमकर पिला रहे हैं ये अनोखी चाय - Congress Served NOTA Tea In Indore

इस चुनाव में दिलचस्प है इंदौर का खेल, बीजेपी प्रचंड जीत, तो कांग्रेस नोटा में रिकॉर्ड बनाने तैयार - Indore BJP Vs Congress

भाजपा खेमे में चिंता

फिलहाल स्थिति यह है कि शहर के अधिकांश ऑटो रिक्शा पर या तो नोटा के पोस्टर नजर आ रहे हैं या नोटा के विरोध में. कुछ ऑटो रिक्शा चालकों का यह भी कहना है कि जो भी पोस्टर लगाने के पैसे दे रहा है वह तो वही पोस्टर लगा रहे हैं. हालांकि इन पोस्टर में क्या है, और इन्हें पढ़ने के बाद क्या करना है, उन्हें भी ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि भाजपा खेमे में यह बात अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है कि यदि वास्तव में मतदाताओं ने नोटा का समर्थन किया तो कहीं ना कहीं स्थिति उलट हो सकती है. यही वजह है कि अब भाजपा ने अपने प्रत्याशी शंकर लालवानी की सभी विधानसभा क्षेत्र में रैली निकालने के साथ अंतिम दौर में प्रचार अभियान तेज कर दिया है. लेकिन मतदाता अभी भी अपनी-अपनी विचारधारा और मुद्दे पर डटा हुआ है. जिसे पोस्टर भी राजनीतिक तौर पर आकर्षित कर रहे हैं.

Last Updated : May 10, 2024, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.