ETV Bharat / state

'भगौड़े' नेताओं के भागने पर शहर में मना जश्न, खुशियां ऐसी कि इंदौर में बंटी मिठाई - mp congress

Indore Congress Sweets : मध्यप्रदेश में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं की सूची लंबी होती जा रही है. इस बीच इंदौर में कांग्रेसियों ने मिठाई बांटकर इन नेताओं के जाने की खुशी मनाई. इनका कहना है कि अब कांग्रेस में अन्य लोगों को काम करने का मौका मिलेगा.

Indore Congress Sweets
नेताओं ने छोड़ी कांग्रेस तो इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने बांटी मिठाई
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 4:21 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 5:19 PM IST

भगौड़े नेताओं से मुक्ति मिलने कांग्रेस ने मनाईं खुशियां

इंदौर। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं का बीजेपी में जाना जारी है. लेकिन खास बात ये है कि कांग्रेसियों के पार्टी छोड़ने के बीच कार्यकर्ताओं का एक वर्ग ऐसा भी है जो इन नेताओं के जाने से खासा खुश है. दरअसल, कार्यकर्ताओं का मानना है कि मलाई चाटने वाले कांग्रेसियों के पार्टी छोड़ने से भविष्य में अब उनके स्थान पर युवाओं को मौका मिल सकेगा.

भगौड़े नेताओं से मुक्ति मिलने पर कांग्रस नेता खुश

कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के अभियान के बीच जबलपुर के बाद अब इंदौर में भी भगौड़े नेताओं को मिठाई बांटकर विदाई दी जा रही है. इंदौर में कांग्रेस ओबीसी वर्ग प्रकोष्ठ के लोकसभा अध्यक्ष हिमांशु यादव ने अग्रसेन चौराहे पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मिठाई वितरित की. भगौड़े नेताओं के कांग्रेस छोड़ने पर जश्न मनाया गया. हिमांशु यादव का कहना है कि अपने निजी स्वार्थ साधने के उद्देश्य से मां जैसी कांग्रेस पार्टी को धोखा देकर दूसरी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं के कारण अब नए लोगों को पार्टी में तवज्जो मिलेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने पर पंकज संघवी और अंतर सिंह दरबार का बयान, दबाव नहीं दिल से BJP में आया

MP में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सुरेश पचौरी सहित कई नेता BJP में शामिल

मिठाई बांटकर दावा, कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं

हिमांशु यादव की मानें तो कांग्रेस पार्टी मे नेताओं की कमी नहीं है. यदि और किसी के मन में भी पार्टी छोड़ने का चल रहा हो तो वह छोड़ सकते हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, उनके समर्थक पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए है. कांग्रेस नेता पंकज संघवी ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया. लिहाजा परेशानियों के दौर में कांग्रेस में हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से मिठाई वितरण की गई. बता दें कि हिमांशु यादव बीते विधानसभा चुनाव में गंगाजल अभियान से चर्चा में आए थे.

भगौड़े नेताओं से मुक्ति मिलने कांग्रेस ने मनाईं खुशियां

इंदौर। लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं का बीजेपी में जाना जारी है. लेकिन खास बात ये है कि कांग्रेसियों के पार्टी छोड़ने के बीच कार्यकर्ताओं का एक वर्ग ऐसा भी है जो इन नेताओं के जाने से खासा खुश है. दरअसल, कार्यकर्ताओं का मानना है कि मलाई चाटने वाले कांग्रेसियों के पार्टी छोड़ने से भविष्य में अब उनके स्थान पर युवाओं को मौका मिल सकेगा.

भगौड़े नेताओं से मुक्ति मिलने पर कांग्रस नेता खुश

कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के अभियान के बीच जबलपुर के बाद अब इंदौर में भी भगौड़े नेताओं को मिठाई बांटकर विदाई दी जा रही है. इंदौर में कांग्रेस ओबीसी वर्ग प्रकोष्ठ के लोकसभा अध्यक्ष हिमांशु यादव ने अग्रसेन चौराहे पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मिठाई वितरित की. भगौड़े नेताओं के कांग्रेस छोड़ने पर जश्न मनाया गया. हिमांशु यादव का कहना है कि अपने निजी स्वार्थ साधने के उद्देश्य से मां जैसी कांग्रेस पार्टी को धोखा देकर दूसरी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं के कारण अब नए लोगों को पार्टी में तवज्जो मिलेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने पर पंकज संघवी और अंतर सिंह दरबार का बयान, दबाव नहीं दिल से BJP में आया

MP में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, सुरेश पचौरी सहित कई नेता BJP में शामिल

मिठाई बांटकर दावा, कांग्रेस में नेताओं की कमी नहीं

हिमांशु यादव की मानें तो कांग्रेस पार्टी मे नेताओं की कमी नहीं है. यदि और किसी के मन में भी पार्टी छोड़ने का चल रहा हो तो वह छोड़ सकते हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी, उनके समर्थक पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए है. कांग्रेस नेता पंकज संघवी ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया. लिहाजा परेशानियों के दौर में कांग्रेस में हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से मिठाई वितरण की गई. बता दें कि हिमांशु यादव बीते विधानसभा चुनाव में गंगाजल अभियान से चर्चा में आए थे.

Last Updated : Mar 16, 2024, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.