ETV Bharat / state

कैसे हो गया इंदौर में 'बम' विस्फोट, किसी को भनक नहीं लगी, MP की सियासत गर्माई - Congress candidate join bjp

मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है. अब इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने नाम वापसी के आखिरी दिन नामांकन वापस ले लिया और बीजेपी ज्वाइन कर ली.

Congress candidate join bjp
मध्यप्रदेश में कांग्रेस को लगातार झटका
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 29, 2024, 3:00 PM IST

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका अक्षय बम ने ज्वाइन की बीजेपी

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा "हमारा ही सिक्का खोटा निकल गया. ऐसे निर्लज्ज घटिया लोगों का कोई मुंह नहीं देखता. इंदौर लोकसभा सीट की घटना निर्लज्ज राजनीति का उदाहरण है." गौरतलब है कि अक्षय बम ने कांग्रेस उम्मीदवारी से नामांकन वापस लेते ही बीजेपी की सदस्यता भी ले ली. इससे प्रदेश की सियासत गर्मा गई है.

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इंदौर में हलचल बढ़ी

इंदौर लोकसभा सीट पर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख पर सोमवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इंदौर में पार्टी के कांग्रेस उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ने कहा "इंदौर की सीट को वैसे भी हम जीता हुआ मानकर नहीं चल रहे थे. लेकिन जो कुछ हुआ ये मानवीय गरिमा के पतन में जन्म लेने वाली बेहद निर्लज्ज राजनीति है." उन्होने बीजेपी को लेकर कहा "आप 18 साल से एमपी में पॉवर में हैं. 10 साल से सेंटर में आपकी सरकार है और आपको कितना पॉवर चाहिए. आपको और कितनी सत्ता चाहिए, ये कैसी भूख है एकाधिकार की. इस पर नियंत्रण जनता लगाएगी."

ALSO READ:

कमलनाथ के करीबी सैयद जफर ने भी थामा BJP का दामन, कुल 64 नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी

दिग्विजय के करीबी ने छोड़ी कांग्रेस, सिंधिया ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता

मुकेश नायक बोले- हमारा ही सिक्का खोटा निकला

मुकेश नायक ने स्वीकार किया "हमारा ही सिक्का खोटा निकल गया. ऐसे लोग बेईमान हैं. लोग ऐसे लोगों का मुंह देखना भी पसंद नहीं करते. इतनी प्लानिंग से ये काम किया गया कि किसी को भनक भी नहीं लगी. विड्रोल केआखिरी समय में ये फार्म वापस लिया गया ताकि हम वैकल्पिक इंतजाम भी ना कर सकें. इंदौर में जो उम्मीदवार बचे हुए हैं, उनसे बात करके आगे का निर्णय लिया जाएगा." बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी का दामन थाम रहे हैं.

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका अक्षय बम ने ज्वाइन की बीजेपी

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा "हमारा ही सिक्का खोटा निकल गया. ऐसे निर्लज्ज घटिया लोगों का कोई मुंह नहीं देखता. इंदौर लोकसभा सीट की घटना निर्लज्ज राजनीति का उदाहरण है." गौरतलब है कि अक्षय बम ने कांग्रेस उम्मीदवारी से नामांकन वापस लेते ही बीजेपी की सदस्यता भी ले ली. इससे प्रदेश की सियासत गर्मा गई है.

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इंदौर में हलचल बढ़ी

इंदौर लोकसभा सीट पर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख पर सोमवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इंदौर में पार्टी के कांग्रेस उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ने कहा "इंदौर की सीट को वैसे भी हम जीता हुआ मानकर नहीं चल रहे थे. लेकिन जो कुछ हुआ ये मानवीय गरिमा के पतन में जन्म लेने वाली बेहद निर्लज्ज राजनीति है." उन्होने बीजेपी को लेकर कहा "आप 18 साल से एमपी में पॉवर में हैं. 10 साल से सेंटर में आपकी सरकार है और आपको कितना पॉवर चाहिए. आपको और कितनी सत्ता चाहिए, ये कैसी भूख है एकाधिकार की. इस पर नियंत्रण जनता लगाएगी."

ALSO READ:

कमलनाथ के करीबी सैयद जफर ने भी थामा BJP का दामन, कुल 64 नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी

दिग्विजय के करीबी ने छोड़ी कांग्रेस, सिंधिया ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता

मुकेश नायक बोले- हमारा ही सिक्का खोटा निकला

मुकेश नायक ने स्वीकार किया "हमारा ही सिक्का खोटा निकल गया. ऐसे लोग बेईमान हैं. लोग ऐसे लोगों का मुंह देखना भी पसंद नहीं करते. इतनी प्लानिंग से ये काम किया गया कि किसी को भनक भी नहीं लगी. विड्रोल केआखिरी समय में ये फार्म वापस लिया गया ताकि हम वैकल्पिक इंतजाम भी ना कर सकें. इंदौर में जो उम्मीदवार बचे हुए हैं, उनसे बात करके आगे का निर्णय लिया जाएगा." बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी का दामन थाम रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.