इंदौर। शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के एक बॉयज हॉस्टल में काम करने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. उसी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस ने इस मामले में परिजनों को सूचना दे दी है.
हॉस्टल का केयर टेकर था मृतक
पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल का है, जहां रवि गोचर नाम के केयर टेकर ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि रवि हॉस्टल में तकरीबन 1 साल से केयर टेकर का काम कर रहा था. हॉस्टल को संभालने की जवाबदारी इस पर थी. वहीं घटना के दिन रवि ने अपने भाई अभिषेक का बर्थडे मनाया और उसके बाद वह तड़के सुबह हॉस्टल की छत पर पहुंचा और आत्महत्या कर ली.
प्रेम-प्रसंग का लगाया जा रहा अनुमान
मृतक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.
पुलिस का बयान
फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं. जिस समय युवक ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. उस समय छत पर उसके कुछ मित्र भी मौजूद थे. लेकिन उसके बाद भी उसने यह कदम उठा लिया. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.