इंदौर। शहर के रामबली नगर में रहने वाले आनंद दीक्षित के घर के पड़ोस में शिव मंदिर है. जब परिवार सुबह पूजा करने के लिए मंदिर गया तो देखा कि मुख्य गेट के सामने ही किसी जानवर की हड्डी पड़ी हुई है. इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी हिंदू जागरण मंच के कन्नू मिश्रा सहित अन्य लोगों को दी. वे लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने हड्डी जब्त कर जांच के लिए लैब भेजी है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच
इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक कन्नू मिश्रा का कहना है "रामबली नगर के आसपास के क्षेत्र में कुछ आसामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हीं लोगों द्वारा क्षेत्र में माहौल खराब करने के मकसद से इस तरह के घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है."
ये खबरें भी पढ़ें... जबलपुर की कटंगी पहाड़ी पर बड़ी मात्रा में मिले गौवंश के अवशेष, पुलिस सतर्क गौवंश की दुर्दशा! बदरवास के पास हाइवे पर बैठी 3 गायों को ट्रक ने कुचला, 2 की मौके पर मौत |
पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक ने आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है. वहीं डीसीपी विनोद कुमार मीणा का कहना है "मामले में प्रारंभिक तौर पर हड्डी को जब्त कर जांच के लिए लैब भेजी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि अफवाहों पर ध्यान न दें."