ETV Bharat / state

इंदौर में बंगाली समाज ने आयोजित किया दशहरा प्रोग्राम, जरूरतमंद को दिए पैसे - INDORE BENGALI SOCIETY DUSSEHRA

इंदौर में दशहरा के पर्व पर बंगाली समाज द्वारा आयोजन किया गया. जिसमें इकठ्ठा हुआ पैसा वृद्ध आश्रम और आश्रमों को दिया गया.

INDORE BENGALI SOCIETY DUSSEHRA
इंदौर में बंगाली समाज ने आयोजित किया दशहरा प्रोग्राम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 13, 2024, 10:33 AM IST

इंदौर: नवरात्रि के दसवें दिन यानि दशहरे के पर्व पर सभी ने शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा से अपने-अपने लिए सुख संपदा और कुशलता की कामना की. इंदौर में बंगाली महिलाओं का एक सोशल ग्रुप ऐसा भी था, जिसने नवरात्रि से दशहरा तक दीन दुखी और जरूरतमंद लोगों के लिए शक्ति की आराधना की. इतना ही नहीं पूरे पर्व के दौरान जो दानराशि एकत्र हुई. अब उसे राशि से जरूरतमंद दीन दुखियों की सहायता की जाएगी.

दीन दुखियों की मदद करता संप्रति महिला कल्याण समिति

दरअसल, कोरोना काल के बाद जीवन के प्रति कई लोगों की धारणा बदल चुकी है. कई लोग ऐसे हैं, जो अब अपने अलावा जितना संभव हो सके दूसरों की मदद के लिए भी तत्पर रहते हैं. ऐसी ही सामाजिक पहल इंदौर में संप्रति महिला कल्याण समिति की महिलाओं द्वारा की गई है. इस ग्रुप की महिलाओं ने आमतौर पर महिला ग्रुप में किटी पार्टी और अन्य आयोजनों से एकत्र होने वाली राशि से जरूरतमंद दीन दुखियों की सेवा का संकल्प ले रखा है. इतना ही नहीं यह समिति बीते कई सालों से नवरात्र के दौरान बंगाली समाज में आयोजित होने वाला सिंदूर खेला का आयोजन भी दीन दुखियों की सेवा को समर्पित कर चुकी है.

इंदौर में दशहरा प्रोग्राम (ETV Bharat)

ओल्ड एज होम या आश्रम को देते हैं राशि

नवरात्रि के दौरान षष्टमी से दशहरे की रात तक चलने वाले धार्मिक आयोजन में बाकायदा पंडाल सजाया जाता है. समाज के तमाम परिवार यहां उत्सव मनाने एकत्र होते हैं. इस दौरान समाज के युवा बच्चे और बुजुर्ग अपने-अपने कार्यक्रम आयोजित करते हैं. यहां बाकायदा कलात्मक सामग्री के स्टाल भी लगाए जाते हैं. इस आयोजन के दौरान माता की आराधना में जो दान राशि एकत्र होती है. वह हर साल शहर के ओल्ड एज होम निराश्रितों के आश्रम अनाथालय या वृद्ध आश्रम के सुपुर्द कर दी जाती है. जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो जाती है.

यहां पढ़ें...

आधी रात अचानक लोगों के बीच पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, महिलाओं को लेकर कही बड़ी बात

भोपाल में 105 फीट ऊंचे रावण का दहन, मोहन यादव के सामने लंकेश ने तोड़ा दम

इसके अलावा संप्रति महिला कल्याण समिति से जब भी किसी जरूरतमंद की मदद की अपेक्षा की जाती है, तो महिलाओं का समूह आपस में यह राशि जुटाकर संबंधित की मदद करता है. इस वर्ष भी एकत्रदान राशि को जरूरतमंदों को सौंप कर यह संकल्प किया कि त्योहार के दौरान दान राशि के रूप में ईश्वर और माता की आराधना से जो मिला है.

इंदौर: नवरात्रि के दसवें दिन यानि दशहरे के पर्व पर सभी ने शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा से अपने-अपने लिए सुख संपदा और कुशलता की कामना की. इंदौर में बंगाली महिलाओं का एक सोशल ग्रुप ऐसा भी था, जिसने नवरात्रि से दशहरा तक दीन दुखी और जरूरतमंद लोगों के लिए शक्ति की आराधना की. इतना ही नहीं पूरे पर्व के दौरान जो दानराशि एकत्र हुई. अब उसे राशि से जरूरतमंद दीन दुखियों की सहायता की जाएगी.

दीन दुखियों की मदद करता संप्रति महिला कल्याण समिति

दरअसल, कोरोना काल के बाद जीवन के प्रति कई लोगों की धारणा बदल चुकी है. कई लोग ऐसे हैं, जो अब अपने अलावा जितना संभव हो सके दूसरों की मदद के लिए भी तत्पर रहते हैं. ऐसी ही सामाजिक पहल इंदौर में संप्रति महिला कल्याण समिति की महिलाओं द्वारा की गई है. इस ग्रुप की महिलाओं ने आमतौर पर महिला ग्रुप में किटी पार्टी और अन्य आयोजनों से एकत्र होने वाली राशि से जरूरतमंद दीन दुखियों की सेवा का संकल्प ले रखा है. इतना ही नहीं यह समिति बीते कई सालों से नवरात्र के दौरान बंगाली समाज में आयोजित होने वाला सिंदूर खेला का आयोजन भी दीन दुखियों की सेवा को समर्पित कर चुकी है.

इंदौर में दशहरा प्रोग्राम (ETV Bharat)

ओल्ड एज होम या आश्रम को देते हैं राशि

नवरात्रि के दौरान षष्टमी से दशहरे की रात तक चलने वाले धार्मिक आयोजन में बाकायदा पंडाल सजाया जाता है. समाज के तमाम परिवार यहां उत्सव मनाने एकत्र होते हैं. इस दौरान समाज के युवा बच्चे और बुजुर्ग अपने-अपने कार्यक्रम आयोजित करते हैं. यहां बाकायदा कलात्मक सामग्री के स्टाल भी लगाए जाते हैं. इस आयोजन के दौरान माता की आराधना में जो दान राशि एकत्र होती है. वह हर साल शहर के ओल्ड एज होम निराश्रितों के आश्रम अनाथालय या वृद्ध आश्रम के सुपुर्द कर दी जाती है. जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो जाती है.

यहां पढ़ें...

आधी रात अचानक लोगों के बीच पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, महिलाओं को लेकर कही बड़ी बात

भोपाल में 105 फीट ऊंचे रावण का दहन, मोहन यादव के सामने लंकेश ने तोड़ा दम

इसके अलावा संप्रति महिला कल्याण समिति से जब भी किसी जरूरतमंद की मदद की अपेक्षा की जाती है, तो महिलाओं का समूह आपस में यह राशि जुटाकर संबंधित की मदद करता है. इस वर्ष भी एकत्रदान राशि को जरूरतमंदों को सौंप कर यह संकल्प किया कि त्योहार के दौरान दान राशि के रूप में ईश्वर और माता की आराधना से जो मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.