इंदौर। मशहूर पार्श्व गायिका लता मंगेशकर को समर्पित भव्य ऑडिटोरियम का शुभारंभ इंदौर में बुधवार को हुआ. यह देश का पहला ऑडिटोरियम है जो लता मंगेशकर के जीवन से जुड़ी हर घटनाओं को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित करने के साथ उनके गीत संगीत को अत्याधुनिक तरीके से सहेजने का केंद्र भी बनेगा. दरअसल, लता मंगेशकर से जुड़ी इंदौर की यादें और उनकी जन्मस्थली पर उनके लाखों चाहने वालों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण हुआ. इंदौर के राजेंद्र नगर के योजना क्रमांक 97 में करीब 31 करोड़ की लागत से ये ऑडिटोरियम तैयार हुआ.
ऑडिटोरियम में लताजी के जीवन वृतांत की गैलरी
ये स्थल लता मंगेशकर के जीवन वृतांत और उनके गीत संगीत की धरोहर का केंद्र है. ऑडिटोरियम के प्रांगण में ही लता मंगेशकर की भव्य प्रतिमा के साथ उनका चित्र वीणा के साथ है. इसके अलावा 1200 दर्शकों की क्षमता वाले सुविधाजनक ऑडिटोरियम में लता मंगेशकर की स्मृति में ऑडियो वीडियो युक्त डिजिटल संग्रहालय एवं म्यूजिक अकैडमी भी बनाई जा रही है. इस ऑडिटोरियम को लगभग 2100 वर्ग फीट के स्टेज के साथ पूर्ण रूप से वातानुकूलित और अत्याधुनिक साउंड सिस्टम से अपग्रेड किया गया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
गीत-संगीत प्रेमियों के लिए धरोहर साबित होगा ऑडिटोरियम
परिसर में आने वाले आगंतुकों को अवलोकन के लिए लता मंगेशकर की जीवन यात्रा पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जो लता जी के चाहने वालों को उनके जीवन संघर्ष से भी परिचित कराएगी. इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा इसे तैयार कराया गया है. इस ऑडिटोरियम को लेकर अब प्रयास यह है कि इंदौर में होने वाले गीत संगीत के कार्यक्रम एवं लता मंगेशकर के चाहने वालों के लिए यह धरोहर साबित हो. शुभारंभ अवसर कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव भी जुड़े. इस मौके पर लता मंगेशकर के चाहने वाले सैकड़ों लोग शामिल हुए.