ETV Bharat / state

इंदौर में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम पर हमला, 8 के खिलाफ मामला दर्ज - Indore Attack Corporation team - INDORE ATTACK CORPORATION TEAM

इंदौर जिले के तुकोगंज थाना क्षेत्र में नगर निगम की रिमूवल टीम सड़क से अवैध अतिक्रमण हटाने गई थी. इसी दौरान टीम का विवाद अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों से हो गया और कुछ लोगों ने नगर निगम की टीम पर हमला भी कर दिया. शिकायत पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

indore attack municipal corporation team
इंदौर में अवैध अतिक्रमण हटाने गई थी नगर निगम की टीम
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 3, 2024, 11:01 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दो पक्षों मारपीट होती दिख रही है. ये मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है जहां पर ठेले में सब्जी बेचने वाली एक ने आरोप लगाया कि उसके साथ इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने जमकर अभद्रता की है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने नगर निगम कर्मचारियों की शिकायत पर संबंधित लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. तुकोगंज थाना क्षेत्र के जंजीर वाला चौराहे पर इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम सड़क पर दुकान और ठेले लगाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी. सड़क किनारे खड़े ठेलों पर जब इंदौर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू की तो उनमें से कुछ महिला और पुरुषों ने इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम पर हमला कर दिया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले पर महिलाओं का आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारियों ने उनके ठेले पर रखे हुए सामान को नीचे गिरना शुरू कर दिया और जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने मारपीट की.

ये भी पढ़ें:

अपने अपहरण की 'साजिश' रचने वाली MP की छात्रा को इंदौर से किया गया दस्तयाब

एमपी के 80 साल के बुजुर्ग की इंस्टाग्राम लव स्टोरी, उम्र का बंधन तोड़ महाराष्ट्र से आई 34 साल की दुल्हन

8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इस पूरे ही मामले में पुलिस ने इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश भी शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे पुलिस की कार्रवाई पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दो पक्षों मारपीट होती दिख रही है. ये मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र का है जहां पर ठेले में सब्जी बेचने वाली एक ने आरोप लगाया कि उसके साथ इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने जमकर अभद्रता की है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस ने नगर निगम कर्मचारियों की शिकायत पर संबंधित लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण भी दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पूरा मामला इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र का है. तुकोगंज थाना क्षेत्र के जंजीर वाला चौराहे पर इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम सड़क पर दुकान और ठेले लगाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी. सड़क किनारे खड़े ठेलों पर जब इंदौर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू की तो उनमें से कुछ महिला और पुरुषों ने इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम पर हमला कर दिया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस मामले पर महिलाओं का आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारियों ने उनके ठेले पर रखे हुए सामान को नीचे गिरना शुरू कर दिया और जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने मारपीट की.

ये भी पढ़ें:

अपने अपहरण की 'साजिश' रचने वाली MP की छात्रा को इंदौर से किया गया दस्तयाब

एमपी के 80 साल के बुजुर्ग की इंस्टाग्राम लव स्टोरी, उम्र का बंधन तोड़ महाराष्ट्र से आई 34 साल की दुल्हन

8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इस पूरे ही मामले में पुलिस ने इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश भी शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे पुलिस की कार्रवाई पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.