जैसलमेर: भारत-पाक सीमा से सटे पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण जैसलमेर जिले के शहरी क्षेत्र के एक होटल में विदेशी महिला की मौत से सनसनी फैल गई. दरअसल, गुरुवार को फ्रांस की 53 वर्षीय जोरजी सिल्वी अपने ग्रुप के साथ जैसलमेर घूमने आई थीं. ग्रुप के सभी सदस्य जैसलमेर के एक निजी होटल में ठहरे थे. वहीं, गुरुवार से महिला की तबीयत लगातार खराब थी. विदेशी महिला ने तबियत खराब होने के चलते होटल में ही मौजूद डॉक्टर से परामर्श लिया था, जिसके बाद होटल के रूम में शुक्रवार देर रात को उसकी मौत हो गई.
हालांकि, अब तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. विदेशी महिला की मौत की खबर सुनकर होटल में सनसनी फैल गई. होटल मालिक ने महिला की मौत की जानकारी जैसलमेर कोतवाली पुलिस को शनिवार सुबह में दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. साथ ही महिला के शव को जैसलमेर के राजकीय जवाहिर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
कोतवाली थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि जैसलमेर के निजी होटल में महिला की मौत की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, महिला के शव को मोर्चरी में रखवाकर दूतावास के जरिए महिला के परिजनों को मामले की जानकारी दी जा रही है. अब परिजनों की सहमति के बाद ही महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने के साथ ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.