भोपाल।सिंधिया की लोकप्रियता छाई हुई है. वहीं सभाओं में सिंधिया के भाषण और अलग-अलग अंदाज और भी लोगों का आकर्षित कर रहे हैं. ये बातें हम इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि एक दिव्यांग क्रू मेंबर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को पेटिंग भेंट की है. सिंधिया ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर इस भेंट को खास बताया है.
दिव्यांग क्रू सदस्य ने सिंधिया को दी तस्वीर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया X पर एक ट्वीट को रिट्वीट किया है. जिसमें केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि 'दिल छूने वाला पल…इंडिगो E6 की एक दिव्यांग क्रू सदस्य सुहाना बानो द्वारा बनायी गई ये सुंदर तस्वीर भेंट की गई है.' इसके बाद सिंधिया ने इस भेंट के लिए धन्यवाद भी लिखा है. बता दें केंद्रीय मंत्री ने इंडिगो के ट्वीट को रिट्वीट किया है. इंडिगो ने सिंधिया को टैग कर लिखा था कि 'सर, इस हार्दिक पल को हम सभी के साथ साझा करने और सुहाना की प्रतिभा को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद. यह निश्चित रूप से उसके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान लाएगा. आपने वास्तव में हमारा दिन बना दिया और समावेशिता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत किया.'
यहां पढ़ें... अशोकनगर में कमर लचकाकर और हाथ उठाकर नाचे सिंधिया, देखें शानदार वीडियो बीजेपी कार्यकर्ता के शव को सिंधिया ने दिया कंधा, गुना रोड हादसे में हुई थी मौत |
चुनावी मैदान में खूब पसीना बहा रहे सिंधिया
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय चुनावी मैदान में खूब एक्टिव हैं. बीजेपी ने सिंधिया को एमपी की गुना-शिवपुरी सीट से प्रत्याशी बनाया है. अपनी लोकसभा सीट में सिंधिया दिन-रात प्रचार कर रहे हैं और सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इतना ही इस दौरान सिंधिया के अलग-अलग अंदाज के कई वीडियो भी सोशल मीडिया में देखने मिल रहे हैं. कभी वे सभाओं में कमर लचकाकर डांस करते नजर आते हैं, तो कभी सिखों की तरह पगड़ी पहनते हैं. इसके अलावा सिंधिया का परिवार भी उनकी इस लड़ाई में उनके साथ है. पत्नी प्रियदर्शनी सिंधिया और बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी गुना-शिवपुरी में जनता के बीच जाकर प्रचार कर रहे हैं.