ETV Bharat / state

होली पर दिल्ली रूट के यात्रियों को बड़ी राहत, चलेंगी 26 विशेष ट्रेनें - Holi special trains from Delhi

Holi Special Trains: अगर आप होली का त्योहार मनाने दिल्ली से पूर्वांचल जाना चाहते हैं और आपको ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो यह खबर आपके काम की है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने होली पर दिल्ली से 26 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.

a
a
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 14, 2024, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: होली (Holi 2024) का इंतजार पूरा देश कर रहा है. रंगों के इस त्योहार में घर जाने के लिए यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म सीटों के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. अधिकांश ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने होली पर दिल्ली से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है. साथ ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे.

रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ज्यादा भीड़ पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में होती है. बीते वर्ष होली पर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जाने के लिए 17 ट्रेनों का संचालन किया गया था. साथ ही नियमित चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए थे. लेकिन इस बार रेलवे ने पिछले वर्ष के मुकाबले 60 प्रतिशत अधिक ट्रेनें होली पर चलने की तैयारी की है. रेलवे की ओर से अब तक 26 ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा भी की जा चुकी है.

ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच: रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर लोग होली पर उन्हीं ट्रेनों में सफर करने के लिए पहुंचते हैं, जो नियमित चलती हैं. ऐसे में इन ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है और यात्रियों को असुविधा होती है. यात्रियों को राहत देने के लिए ट्रेनों में स्लीपर और जनरल के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. 21 मार्च के बाद ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.

26 और ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई: आनंद विहार टर्मिनल छपरा-आनंद विहार टर्मिनल 0515 0516 के 4 ट्रिप 20 से 27 मार्च के बीच, 05023/05024 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल के 4 ट्रिप 24 से 31 मार्च के बीच चलाए जाएंगे. टनकपुर- दुरई 05097/05098 के 22 से 29 मार्च के बीच इस ट्रेन की 8 ट्रिप चलाई जाएंगी, बनारस से आनंद विहार के बीच ट्रेन नंबर 05047 05048 के दो फेरे चलाए जाएंगे. गोरखपुर अमृतसर के बीच ट्रेन नंबर 05005/05006 से ट्रेन के चार फेरे 20 से 27 मार्च के बीच चलाए जाएंगे. छपरा-अमृतसर के बीच ट्रेन नंबर 05049/05050 से ट्रेन के चार फेरे 22 से 29 मार्च के बीच चलाए जाएंगे. ओखा से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच ओखा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (09523/09524) के 2 फेरे चलाए जाएंगे.

इन रूटों पर ट्रेन के संचालन की की जा चुकी है घोषणा: आनंद विहार पटना 04066/04065, पुरानी दिल्ली बरौनी 04062/04061, चंडीगढ़ गोरखपुर 04518/ 04517, आनंद विहार जयनगर 04059/04060, आनंद विहार सहरसा 0164/0163, आनंद विहार जोगबनी 0409/04010, पुरानी दिल्ली दरभंगा 04067/04068, नई दिल्ली सीतामढ़ी 04003/ 04004 ट्रेन चलाने की घोषणा पूर्व में कई गई थी. इन ट्रेनों का संचालन 21 मार्च के 1 अप्रैल के बीच किया जाएगा.

नई दिल्ली: होली (Holi 2024) का इंतजार पूरा देश कर रहा है. रंगों के इस त्योहार में घर जाने के लिए यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म सीटों के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. अधिकांश ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने होली पर दिल्ली से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है. साथ ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे.

रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ज्यादा भीड़ पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में होती है. बीते वर्ष होली पर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जाने के लिए 17 ट्रेनों का संचालन किया गया था. साथ ही नियमित चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए थे. लेकिन इस बार रेलवे ने पिछले वर्ष के मुकाबले 60 प्रतिशत अधिक ट्रेनें होली पर चलने की तैयारी की है. रेलवे की ओर से अब तक 26 ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा भी की जा चुकी है.

ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच: रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर लोग होली पर उन्हीं ट्रेनों में सफर करने के लिए पहुंचते हैं, जो नियमित चलती हैं. ऐसे में इन ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है और यात्रियों को असुविधा होती है. यात्रियों को राहत देने के लिए ट्रेनों में स्लीपर और जनरल के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. 21 मार्च के बाद ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.

26 और ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई: आनंद विहार टर्मिनल छपरा-आनंद विहार टर्मिनल 0515 0516 के 4 ट्रिप 20 से 27 मार्च के बीच, 05023/05024 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्पेशल के 4 ट्रिप 24 से 31 मार्च के बीच चलाए जाएंगे. टनकपुर- दुरई 05097/05098 के 22 से 29 मार्च के बीच इस ट्रेन की 8 ट्रिप चलाई जाएंगी, बनारस से आनंद विहार के बीच ट्रेन नंबर 05047 05048 के दो फेरे चलाए जाएंगे. गोरखपुर अमृतसर के बीच ट्रेन नंबर 05005/05006 से ट्रेन के चार फेरे 20 से 27 मार्च के बीच चलाए जाएंगे. छपरा-अमृतसर के बीच ट्रेन नंबर 05049/05050 से ट्रेन के चार फेरे 22 से 29 मार्च के बीच चलाए जाएंगे. ओखा से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच ओखा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (09523/09524) के 2 फेरे चलाए जाएंगे.

इन रूटों पर ट्रेन के संचालन की की जा चुकी है घोषणा: आनंद विहार पटना 04066/04065, पुरानी दिल्ली बरौनी 04062/04061, चंडीगढ़ गोरखपुर 04518/ 04517, आनंद विहार जयनगर 04059/04060, आनंद विहार सहरसा 0164/0163, आनंद विहार जोगबनी 0409/04010, पुरानी दिल्ली दरभंगा 04067/04068, नई दिल्ली सीतामढ़ी 04003/ 04004 ट्रेन चलाने की घोषणा पूर्व में कई गई थी. इन ट्रेनों का संचालन 21 मार्च के 1 अप्रैल के बीच किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.