हल्द्वानी: पंजाबी वुमेंस क्लब द्वारा रामपुर रोड स्थित शकुंतलम लॉन में पंजाबी करवाचौथ उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. जिसमें कई तरह के सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में इंडियन आईडल सिंगर भारती गुप्ता ने अपने गीतों से कार्यक्रम में समा बांधा, जहां दशक देर रात तक भारती गुप्ता के गीतों पर घूमते रहे.
करीना कक्कड़ के सिर सजा करवाचौथ क्वीन का ताज: इस दौरान करवाचौथ क्वीन का आयोजन भी किया गया, जहां करीना कक्कड़ के सिर करवाचौथ क्वीन का ताज सजा. नेहा सिंह द्वितीय जबकि रही चांदनी तृतीय रनर अप रही. निर्णायक मंडल द्वारा प्रतियोगियों में से करवाचौथ क्वीन व रनर को चुना गया. करवाचौथ क्वीन को पंजाबी वुमेंस क्लब द्वारा इनाम भी दिया गया. अन्य प्रतियोगियों को भी उपहार दिए गए गए.निर्णायक मंडल में डॉ. आंचल ढींगरा व नीतू साहनी रही. मेहंदी प्रतियोगिता में मेहर खुराना ने बाजी मारी और प्रथम स्थान प्राप्त किया, उषा ठक्कर ने दूसरा व प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम में अंजली गुप्ता ने शानदार प्रस्तुति से मोहा दिल: अंजली गुप्ता को मेहंदी प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार दिया गया. निर्णायक मंडल में छाया सक्सेना व आकांक्षा सूरी रही. इंडियन आईडल सीजन 9 की गायिका भारती गुप्ता द्वारा मैया मैया, खोया–खोया चांद, गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, दमा दम मस्त कलंदर, कैसी पहेली, इंतहा हो गई, रमता जोगी, आदि कई गाने की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में लोगों ने जमकर उनके गीतों का लुत्फ उठाया और हौसला अफजाई करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा.
पढ़ें-इन दिनों उत्तराखंड के ये लोकगीत हैं सुपरहिट, प्रियंका का 'झुमकी' और दर्शन फर्स्वाण का 'नंदना' लूट रहे महफिल