श्रीगंगानगर. भारत क्रिकेट जगत के उभरते सितारे अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान उदय सहारन का श्रीगंगानगर के मयूर स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया गया. उदय सहारन ने इस स्कूल के खेल ग्राउंड में लम्बे अरसे तक प्रैक्टिस की है. उदय सहारन ने इस दौरान स्कूल के बच्चों को मोटिवेशनल टिप्स भी दिए. इस दौरान उदय सहारन के साथ फोटो लेने के लिए बच्चों में होड़ मच गई.
बता दें कि उदय सहारन अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल कर वापस भारत लौटे हैं. उदय सहारन श्रीगंगानगर के निवासी है और पंजाब की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं. स्कूल के एमडी हेमंत गुप्ता ने बताया कि उदय सहारन के पिता संजीव सहारन बीसीसीआई के लेवल वन के कोच हैं और उदय सहारन को भी कोचिंग उन्होंने ही दी थी. संजीव सहारन आज भी इसी स्कूल के खेल ग्राउंड में प्लेयर्स को कोचिंग देते हैं.
इसे भी पढ़ें : ये है क्रिकेट का 'उदय', अंडर 19 वर्ल्ड कप में दिखाया कमाल, परिजन बोले- नहीं भूल पाएंगे ये खुशी
सहारन का स्वागत : उन्होंने बताया कि उदय सहारन का स्कूल में पहुंचने पर बुके भेंट कर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया. ये काफी गर्व का विषय है कि श्रीगंगानगर का युवक इतने बड़े मुकाम तक पहुंचा है. इस दौरान उदय सहारन की माँ भी मौजूद रहीं.
बच्चों को दिए टिप्स : उदय सहारन ने बच्चों से मुलाक़ात की और मोटिवेशनल टिप्स भी दिए. उदय सहारन ने कहा कि इंसान को खुद से मोटिवेट होना चाहिए और अपने लक्ष्य को पाने के लिए लगातार मेहनत करनी चाहिए, तभी हम जीवन में सफल हो पाएंगे. लगातार मेहनत के बाद जब आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर जायेंगे तो आपके जीवन के उतार चढ़ाव भी आपको अच्छे लगेंगे. उदय सहारन के साथ सेल्फी लेने के लिए बच्चों में काफी क्रेज देखा गया.