ग्वालियर। केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (LNIPE) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. उन्होंने विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की और पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों को समारोह में डिग्रियां प्रदान की. कुलाधिपति और केंद्रीय खेलमंत्री मांडविया ने 7 अभ्यर्थियों को पीएचडी की मानद उपाधि दी.
मसल फाइबर पर रिसर्च, मिली पीएचडी
मध्य प्रदेश खेल विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे अजय कुमार भी अब PHD कर चुके हैं. उन्होंने बताया "PHD के दौरान उन्होंने मसल फाइबर पर काम किया, जो एक तरह से आइडेंटिफिकेशन टेक्नीक है. इसके ज़रिए खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है. ये पता लगाया जा सकता है कि खिलाड़ी फ़ास्ट टाइप गेम्स में जाना चाहते हैं यह लॉन्ग ड्यूरेशन गेम्स में."
खिलाड़ियों के चयन में मदद करेगी रिसर्च
तनुश्री यादव भी PHD पूरी कर चुकी हैं. उन्होंने भी वूमेन इन स्पोर्ट्स के मेंस्ट्रुअल साइकल विषय पर अपनी PHD पूरी की है. तनुश्री यादव का कहना है "आमतौर पर लोग इस विषय पर बात करने से भी कतराते हैं लेकिन उन्होंने इस विषय पर 4 साल ख़र्च किए हैं. इन 4 वर्षों में यह समझ आया कि एक फ़ीमेल एथलीट किस तरह अपनी मेहनत से मुक़ाम तक पहुंचती है. आम खिलाड़ियों से हटकर महिला खिलाड़ियों के लिए कई चुनौतियां भी होती है. अब खेल जगत में महिलाओं ने खुद को साबित किया है". गोल्ड मेडल हासिल करने वाले छात्र रितेश नागर का कहना है "एकाग्रता के साथ की गई तैयारी और पढ़ाई के बाद ये फल मिला है."
खिलाड़ी और कोच तैयार कर रही LNIP
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया "भारत आने वाले 12 साल यानी 2036 में ओलंपिक खेलों का भी प्रतिनिधित्व कर सकता हैं." उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है. आने वाले आज़ादी के शताब्दी वर्ष यानी सौ वर्ष पूरे होने पर भारत स्पोर्ट्स जगत के टॉप फ़ाइव लिस्ट में शामिल होगा. मांडविया ने एलएनआईपीई को सशक्त करने के उद्देश्य से 400 बिस्तर के नवीन छात्रावास और एक अत्याधुनिक स्टूडियो का उद्घाटन भी किया.