देहरादून: गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी में इंडिया गठबंधन और विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से 'संविधान बचाओ' यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में संविधान की रक्षा के लिए सभी राजनीतिक दलों और जन संगठनों की ओर से घंटाघर स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप प्रतिज्ञा ली गई. अभियान का स्लोगन 'जीतेगा भारत हारेगी नफरत' और 'जीतेगा इंडिया बनेगा भारत' था.
सत्यनारायण सचान ने भाजपा पर साधा निशाना: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने में लगी हुई है. संवैधानिक संस्थाओं में लगातार सरकार का कब्जा हो रहा है और विपक्ष को नकारा जा रहा है. जिसकी लोकतंत्र में सबसे बड़ी भूमिका होती है, लेकिन उनके पीछे ईडी और सीबीआई लगाकर एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
सपा ने लोकतंत्र को बताया खतरा: उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही की तरफ बढ़ रही है, इसलिए आज सबसे ज्यादा खतरा लोकतंत्र को है. ऐसे में आज सभी नागरिकों और राजनीतिक दलों के लोगों ने यह संकल्प लिया है कि देश की एकता और अखंडता के लिए हम संविधान को बचाएंगे.
ये भी पढ़ें:देशभर में व्याप्त अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेगा 'इंडिया' गठबंधन: राहुल गांधी
संविधान को नष्ट करने में जुटी सांप्रदायिक ताकतें: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा ने कहा कि आज के दिन को 'संविधान बचाओ दिवस' के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर दिन लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. सांप्रदायिक ताकतें संविधान को तहस-नहस करने में लगी हुई हैं, इसलिए संविधान को बचाने के लिए सभी राजनीतिक संगठन और सिविल सोसाइटी से जुड़े लोग एकजुट हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Watch : ताश के पत्तों की तरह गिर जाएगा विपक्षी गठबंधन : भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह