ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: इरफान अंसारी ने भाजपा पर साधा निशाना, लगाया परिवारवाद की जननी होने का आरोप

जामताड़ा में इरफान अंसारी और सीता सोरेन आमने-सामने होंगे. इरफान अंसारी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं.

India alliance candidate from Jamtara Irfan Ansari targeted BJP
इरफान अंसारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

जामताड़ाः वर्तमान विधायक और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर परिवारवाद और खानदानवाद करने का आरोप लगाया है.

जामताड़ा के मौजूदा विधायक और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए परिवारवाद की जननी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा परिवारवाद की जननी है. उन्होंने खानदानवाद का भी आरोप लगाया और कहा कि भाजपा से कई नेता भाग रहे हैं, जो समर्पित कार्यकर्ता हैं उनकी पूछ नहीं है, जो बोरो नेता हैं उन्हीं की भाजपा में चलती है. भाजपा झारखंड में सत्ता हथियाना चाहती है.

पत्रकारों से बात करते मंत्री इरफान अंसारी (ईटीवी भारत)

सीता सोरेन से नहीं पड़ेगा कोई फर्क

जामताड़ा से सीता सोरेन को प्रत्याशी भाजपा द्वारा बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हैं इरफान अंसारी ने कहा कि सीता सोरेन से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. भाजपा सीता लाए या गीता, कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन जहां भी जाती हैं अपने आगे किसी को बढ़ने नहीं देतीं.

इरफान अंसारी तीसरी बार आजमाएंगे भाग्य

इरफान अंसारी लगातार दो बार से जामताड़ा से विधायक बनते आ रहे हैं. जनता ने उन्हें विधायक चुना है. तीसरी बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमाएंगे. इरफान अंसारी लगातार तीसरी बार भी चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं और पूरी तरह से जीत के प्रति आश्वस्त हैं.

भाजपा ने सीता सोरेन को बनाया है प्रत्याशी

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां लगातार कांग्रेस अपना कब्जा जमाती आ रही है. कांग्रेस के इस किला के फतह करने और गढ़ को ध्वस्त करने के लिए भाजपा ने सीता सोरेन को अपना प्रत्याशी बनाया है. सीता के सहारे भाजपा कांग्रेस के किला को धवस्त कर कब्जा जमाने के प्रयास में है.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन का बड़ा बयान, सरना धर्म कोड पर कही ये बात

जामताड़ाः वर्तमान विधायक और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर परिवारवाद और खानदानवाद करने का आरोप लगाया है.

जामताड़ा के मौजूदा विधायक और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए परिवारवाद की जननी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा परिवारवाद की जननी है. उन्होंने खानदानवाद का भी आरोप लगाया और कहा कि भाजपा से कई नेता भाग रहे हैं, जो समर्पित कार्यकर्ता हैं उनकी पूछ नहीं है, जो बोरो नेता हैं उन्हीं की भाजपा में चलती है. भाजपा झारखंड में सत्ता हथियाना चाहती है.

पत्रकारों से बात करते मंत्री इरफान अंसारी (ईटीवी भारत)

सीता सोरेन से नहीं पड़ेगा कोई फर्क

जामताड़ा से सीता सोरेन को प्रत्याशी भाजपा द्वारा बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हैं इरफान अंसारी ने कहा कि सीता सोरेन से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. भाजपा सीता लाए या गीता, कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन जहां भी जाती हैं अपने आगे किसी को बढ़ने नहीं देतीं.

इरफान अंसारी तीसरी बार आजमाएंगे भाग्य

इरफान अंसारी लगातार दो बार से जामताड़ा से विधायक बनते आ रहे हैं. जनता ने उन्हें विधायक चुना है. तीसरी बार इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपना भाग्य आजमाएंगे. इरफान अंसारी लगातार तीसरी बार भी चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं और पूरी तरह से जीत के प्रति आश्वस्त हैं.

भाजपा ने सीता सोरेन को बनाया है प्रत्याशी

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यहां लगातार कांग्रेस अपना कब्जा जमाती आ रही है. कांग्रेस के इस किला के फतह करने और गढ़ को ध्वस्त करने के लिए भाजपा ने सीता सोरेन को अपना प्रत्याशी बनाया है. सीता के सहारे भाजपा कांग्रेस के किला को धवस्त कर कब्जा जमाने के प्रयास में है.

ये भी पढ़ेंः

Jharkhand Election 2024: जामताड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन का बड़ा बयान, सरना धर्म कोड पर कही ये बात

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.