चंडीगढ़: पृथला विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत हरियाणा सरकार से समर्थन वापस ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि निर्दलीय विधायक हरियाणा सरकार और प्रशासनिक कार्यप्रणाली से खफा हैं. जिसके चलते वो वीरवार को चंडीगढ़ में वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. अगर नयनपाल रावत सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे, तो बीजेपी की नायब सैनी सरकार पर खतरे के बादल मंडरा सकते हैं.
सरकार से समर्थन वापस लेंगे निर्दलीय विधायक? सरकार से समर्थन वापसी की बात पर ईटीवी भारत से बात करते हुए निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि उनकी सरकार से सीधी नाराजगी नहीं है. उनकी नाराजगी प्रशासनिक अधिकारियों से है, क्योंकि अधिकारी तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार नहीं बनने देना चाह रहे. इसलिए सरकार को जिलों में बैठे ऐसे अधिकारियों पर एक्शन लेना चाहिए.
वीरवार को चंडीगढ़ में करेंगे खुलासा: सरकार से समर्थन वापस लेने के सवाल पर निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि सरकार से समर्थन वापस लेना है या नहीं. इसका खुलासा मैं वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में करूंगा.