श्रीगंगानगर: रायसिंहनगर नगर पालिका के वार्ड नंबर 24 के पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को मिनी सचिवालय में घोषित किए गए. मतगणना की प्रक्रिया रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र चौधरी की देखरेख में संपन्न हुई, जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी रामकिशन बागड़ी ने 36 मतों के अंतर से जीत हासिल की. इस नतीजे से भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को झटका लगा है.
भाजपा तीसरे, कांग्रेस चौथे स्थान पर : इस उपचुनाव में सबसे तगड़ा झटका भाजपा और कांग्रेस को लगा. दोनों ही प्रमुख पार्टियों को हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले भी कांग्रेस श्रीविजयनगर पंचायत समिति डायरेक्टर पद के उपचुनाव में हार चुकी है. इस उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रामकिशन बागड़ी को 122 मत प्राप्त हुए, जबकि अन्य निर्दलीय प्रत्याशी विशाल दूसरे स्थान पर रहे, इन्हें 86 मत मिले. इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. जहां भाजपा प्रत्याशी मदनलाल तीसरे स्थान पर 71 मतों के साथ रहे और कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार चौथे स्थान पर केवल 56 मत ही हासिल कर पाए.
समर्थकों ने निकाला जुलूस: रामकिशन बागड़ी की जीत के बाद उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार जश्न मनाया. मिनी सचिवालय के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके. थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा. मतगणना के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था या कानून-व्यवस्था संबंधी समस्या सामने नहीं आई.