कोरबा : हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के पूर्व कोरबा में तिरंगा दौड़ का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने तिरंगा दौड़ के जरिए सद्भावना व एकता का संदेश दिया. इस दौरान कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत सभी धावकों का उत्साह बढ़ाते दिखे.
कलेक्टर ने तिरंगा दौड़ को दिखाई हरी झंडी : कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने तिरंगा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तिरंगा दौड़ सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड से शुरू हुई, जो गायत्री मंदिर चौक, ट्रांसपोर्ट नगर चौक से होते हुए वापस सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आकर समाप्त हुई.
देश प्रेम की दिलाई शपथ : कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने हर घर तिरंगा फहराने, भारत के अमर स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सपूतों की भावनाओं का सम्मान करने का संदेश दिया. कलेक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों, आम नागरिकों, स्कूली बच्चों को समाज में शांति व सद्भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. साथ ही देश के विकास और प्रगति के लिए समर्पित रहने की शपथ भी दिलाई.
कलेक्टर ने धावकों का बढ़ाया उत्साह : कोरबा जिले के अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग युवाओं के साथ दौड़ में शामिल हुए. उन्होंने सभी धावकों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आज के दौड़ में सभी ने उत्साह दिखाया है, उसी प्रकार जीवन में भी उत्साह, उमंग व भाईचारा बनाएं रखें. ताकि समाज में परस्पर प्रेम व सामाजिक एकता की भावना सुदृढ़ हो. तिरंगा दौड़ में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ियों, नागरिकगण, युवाओं वी स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया.