नई दिल्ली: आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है, इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए हर हिन्दुस्तानी बेहद उत्साहित रहता है, घरों, बाजारों, दुकानों हर तरफ हिन्दुस्तान का अभिमान तिरंगा लहराता हुआ नजर आता है. पीएम मोदी ने भी हर घर तिरंगा फहराने की अपील की है. ऐसे में बाजार सज गए हैं. होलसेल से लेकर रिटेल बाजारों में तिरंगा झंडा, कैप, बैज, बैंड्स और अन्य सामान बाजारों में मिल रहा है.
स्कूल, कॉलेज, बाजार, दफ्तर, कॉलोनियों में देशभक्ति कार्यक्रम होते हैं. स्कूलों में बच्चे तिरंगा लेकर जाते हैं. छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखा जाता है. बच्चियां बालों में तिरंगे वाली रबर बैंड और चेहरे पर तिरंगे के स्टीकर लगा कर जाती हैं. वहीं, छोटे लड़के हाथों में तिरंगे रंग के बैंड पहन कर जाते हैं. बाजार में तिरंगे के कई आइटम्स बिकने लगे हैं. राजधानी के थोक मार्केट सदर बाजार में हर तरफ तिरंगे झंडे और कई आइटम की सेल शुरू हो गई है.
बिक्री शुरू, लेकिन दुकानदारी में रफ्तार नहीं-दुकानदार
तिरंगा आइटम्स की बिक्री करने वाले सोनू कुमार शाह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के करीब एक महीने पहले वह इन आइटम्स की सेल करना शुरू कर देते हैं. लेकिन इस बार डिमांड मीडियम है. उनकी दुकान पर तिरंगे के रंग में हेयर बैंड, रबर बैंड, हैंड बैंड, बैज, चेहरे पर लगाने वाले स्टीकर के साथ हर साइज के तिरंगा फ्लैग्स भी हैं. इसमें छोटे तिरंगे 50 रुपए के 10 पीस हैं. इसके अलावा 30 और 35 रुपए के भी तिरंगे हैं. इनकी मांग स्कूल जाने वाले बच्चे और ज्यादा करते हैं. क्योंकि आज कल सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस का भव्य कार्यक्रम किया जाता है. इसके अलावा स्कूलों को तिरंगे से सजाया जाता है.
बता दें कि जबसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'हर घर तिरंगा' अभियान चलाया है, तब से बाजारों में तिरंगों की डिमांड बढ़ गई हैं. वहीं छोटे बच्चों में भी ट्राईकलर आइटम्स को लेकर काफी रुचि बढ़ी है
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के पहले दिल्ली में सजा मुगलकालीन लाल कुआं पतंग बाजार, बुलडोजर पतंग की ज्यादा डिमांड
ये भी पढ़ें- बैन के बावजूद दिल्ली में धड़ल्ले से बिक रहा मौत का 'चाइनीज मांझा', स्वतंत्रता दिवस से पहले 79 लोग गिरफ्तार