ETV Bharat / state

कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या का विरोध, सुरक्षा की मांग पर धनबाद एसएनएमएमसीएच में बेमियादी हड़ताल - Doctors strike - DOCTORS STRIKE

Strike of junior doctors of SNMMCH. धनबाद में एसएनएमएमसीएच के जूनियर डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. केंद्रीय मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के विरोध के साथ-साथ अस्पताल में सुरक्षा की मांग को लेकर वे हड़ताल कर रहे हैं.

Indefinite strike of junior doctors of SNMMCH in Dhanbad
एसएनएमएमसीएच के जूनियर डॉक्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 16, 2024, 4:13 PM IST

धनबादः जिला की सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) के जूनियर डॉक्टर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कोलकाता की घटना के साथ-साथ उन्होंने अस्पताल में सुरक्षा की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस कारण यहां की चिकित्सीय व्यवस्था चरमरा गयी है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः सुरक्षा की मांग को लेकर धनबाद एसएनएमएमसीएच में जूनियर डॉक्टर्स की बेमियादी हड़ताल (ETV Bharat)

हालांकि केंद्रीय मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में 17 अगस्त (शनिवार) सुबह 06 बजे से रविवार सुबह 06 बजे तक देश भर के डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार करने की घोषणा की थी. लेकिन धनबाद एसएनएमएमसीएच के करीब 400-500 जूनियर डॉक्टर हड़ताल के साथ ही अस्पताल के मुख्य द्वारा पर धरना दे रहें हैं.

जूनियर डोक्टर्स की हड़ताल के कारण अस्पताल की ओपीडी सेवा पूरी तरह से बाधित है. सिर्फ इमरजेंसी सेवा को बहाल रखा गया है. जूनियर डॉक्टर्स अस्पताल में मरीजों की मेडिकल सेवा देने के मामले में रीढ़ मानी जाती है. धरना दे रहीं महिला जूनियर डॉक्टर्स काफी अक्रामक नजर आई. वह हर हाल में अपनी सुरक्षा चाहती हैं. उनकी सुरक्षा के लिए जबतक कोई ठोस कदम अस्पताल प्रबंधन की ओर से नही उठाया जाता, तबतक यह हड़ताल जारी रहेगी. उनकी मांगे पूरी होने के बाद ही हड़ताल को खत्म करने बात जूनियर डॉक्टर कर रहें हैं.

हड़ताल में धरना पर बैठी महिला जूनियर डॉक्टर सृष्टि ने कहा कि हमारी सुरक्षा अस्पताल में भगवान भरोसे चल रही है. कोलकाता जैसी घटना होने के बाद हम आंदोलन पर उतरे, ऐसा हम नहीं करेंगे. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हम पहले से ही सजग है. हम अस्पताल प्रबंधन से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहें हैं. अस्पताल में मरीज के साथ चार से पांच एटेंडेट घुस जाते हैं, मना करने पर वह बदतमीजी पर उतर जाते हैं, मारपीट की नौबत तक आ जाती है. हमारे मेल जूनियर डॉक्टर्स हमारी सुरक्षा करेंगे या फिर मरीजों का इलाज. हमारे माता-पिता और परिवार के लोग यहां से काफी दूर रहते हैं. कोलकाता में हुई घटना के बाद हमारे परिजन भी डरे सहमे हैं. वह हर दिन फोन करके हमारा हालचाल लेते हैं. जब तक हमें सुरक्षा की गारंटी अस्पताल प्रबंधन नहीं देती तबतक यह हड़ताल जारी रहेगा.

वहीं एसएनएमएमसीएच अधीक्षक डॉ. ज्योति रंजन ने कहा कि हड़ताल के कारण ओपीडी सेवा बाधित है. इमरजेंसी सेवा चालू है, सभी एचओडी को अपने अपने विभाग को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. अधीक्षक मानते हैं कि जूनियर डॉक्टर्स अस्पताल के महत्वपूर्ण अंग है, इनके हड़ताल पर जाने से मेडिकल व्यवस्था चरमरा जाएगी, जल्द ही उनकी सुरक्षा पर पहल की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- शनिवार को 24 घंटे के कार्य बहिष्कार पर जाएंगे देश भर के डॉक्टर्स, रिम्स में आज जूनियर डॉक्टर्स करेंगे नुक्कड़ नाटक - Junior doctors of RIMS

इसे भी पढे़ं- कोलकाता रेप-हत्या मामला: रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन करेगा देशव्यापी हड़ताल - Trainee Doctor RAPE MURDER CASE

इसे भी पढ़ें- कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने निकाला आक्रोश मार्च, आरोपियों का फूंका पुतला - Kolkata rape murder case

धनबादः जिला की सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) के जूनियर डॉक्टर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कोलकाता की घटना के साथ-साथ उन्होंने अस्पताल में सुरक्षा की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इस कारण यहां की चिकित्सीय व्यवस्था चरमरा गयी है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः सुरक्षा की मांग को लेकर धनबाद एसएनएमएमसीएच में जूनियर डॉक्टर्स की बेमियादी हड़ताल (ETV Bharat)

हालांकि केंद्रीय मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में 17 अगस्त (शनिवार) सुबह 06 बजे से रविवार सुबह 06 बजे तक देश भर के डॉक्टर्स कार्य बहिष्कार करने की घोषणा की थी. लेकिन धनबाद एसएनएमएमसीएच के करीब 400-500 जूनियर डॉक्टर हड़ताल के साथ ही अस्पताल के मुख्य द्वारा पर धरना दे रहें हैं.

जूनियर डोक्टर्स की हड़ताल के कारण अस्पताल की ओपीडी सेवा पूरी तरह से बाधित है. सिर्फ इमरजेंसी सेवा को बहाल रखा गया है. जूनियर डॉक्टर्स अस्पताल में मरीजों की मेडिकल सेवा देने के मामले में रीढ़ मानी जाती है. धरना दे रहीं महिला जूनियर डॉक्टर्स काफी अक्रामक नजर आई. वह हर हाल में अपनी सुरक्षा चाहती हैं. उनकी सुरक्षा के लिए जबतक कोई ठोस कदम अस्पताल प्रबंधन की ओर से नही उठाया जाता, तबतक यह हड़ताल जारी रहेगी. उनकी मांगे पूरी होने के बाद ही हड़ताल को खत्म करने बात जूनियर डॉक्टर कर रहें हैं.

हड़ताल में धरना पर बैठी महिला जूनियर डॉक्टर सृष्टि ने कहा कि हमारी सुरक्षा अस्पताल में भगवान भरोसे चल रही है. कोलकाता जैसी घटना होने के बाद हम आंदोलन पर उतरे, ऐसा हम नहीं करेंगे. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हम पहले से ही सजग है. हम अस्पताल प्रबंधन से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहें हैं. अस्पताल में मरीज के साथ चार से पांच एटेंडेट घुस जाते हैं, मना करने पर वह बदतमीजी पर उतर जाते हैं, मारपीट की नौबत तक आ जाती है. हमारे मेल जूनियर डॉक्टर्स हमारी सुरक्षा करेंगे या फिर मरीजों का इलाज. हमारे माता-पिता और परिवार के लोग यहां से काफी दूर रहते हैं. कोलकाता में हुई घटना के बाद हमारे परिजन भी डरे सहमे हैं. वह हर दिन फोन करके हमारा हालचाल लेते हैं. जब तक हमें सुरक्षा की गारंटी अस्पताल प्रबंधन नहीं देती तबतक यह हड़ताल जारी रहेगा.

वहीं एसएनएमएमसीएच अधीक्षक डॉ. ज्योति रंजन ने कहा कि हड़ताल के कारण ओपीडी सेवा बाधित है. इमरजेंसी सेवा चालू है, सभी एचओडी को अपने अपने विभाग को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. अधीक्षक मानते हैं कि जूनियर डॉक्टर्स अस्पताल के महत्वपूर्ण अंग है, इनके हड़ताल पर जाने से मेडिकल व्यवस्था चरमरा जाएगी, जल्द ही उनकी सुरक्षा पर पहल की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- शनिवार को 24 घंटे के कार्य बहिष्कार पर जाएंगे देश भर के डॉक्टर्स, रिम्स में आज जूनियर डॉक्टर्स करेंगे नुक्कड़ नाटक - Junior doctors of RIMS

इसे भी पढे़ं- कोलकाता रेप-हत्या मामला: रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन करेगा देशव्यापी हड़ताल - Trainee Doctor RAPE MURDER CASE

इसे भी पढ़ें- कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना को लेकर रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने निकाला आक्रोश मार्च, आरोपियों का फूंका पुतला - Kolkata rape murder case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.