ETV Bharat / state

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया, हरियाणा की छोरी ने खेली धाकड़ पारी, स्मृति मंधाना के साथ मचाया गदर - Women Asia Cup 2024 - WOMEN ASIA CUP 2024

Women Asia Cup 2024: शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच विमेंस एशिया कप का टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया. इस मैच में हरियाणा के रोहतक जिले की निवासी शैफाली वर्मा ने 29 गेंदों पर 40 रन की विस्फोटक पारी खेली.

Women Asia Cup 2024
Women Asia Cup 2024 (SHAFALI VERMA Social Media X)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 20, 2024, 12:13 PM IST

चंडीगढ़: लेडी सहवाग ने नाम से मशहूर हरियाणा की छोरी शैफाली वर्मा ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. जिसके चलते भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी. शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच विमेंस एशिया कप का टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया था. इस मैच में हरियाणा के रोहतक जिले की निवासी शैफाली वर्मा ने 29 गेंदों पर 40 रन की विस्फोटक पारी खेली इस दौरान उन्होंने 6 चौके एक छक्का लगाया.

शैफाली वर्मा की तूफानी पारी: ओपनर स्मृति मंधाना के साथ मिलकर शैफाली वर्मा ने पावरप्ले के 6 ओवर में 57 रन जोड़कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी थी. टॉस जीत कर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत को जीत के लिए 109 रन बनाने थे.

भारत ने पाकिस्तान को हराया: लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना से तूफानी शुरुआत दी. दोनों ने पावरप्ले यानी पहले 6 ओवर में 57 रन बना डाले. शैफाली ने 40 और स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए. जिसके बाद भारत ने ये मैच सात विकेट से जीत लिया.

बचपन में लड़कों के साथ खेलती थी शैफाली: शैफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था. रोहतक में लड़कियों की क्रिकेट अकादमी नहीं होने के चलते शैफाली शुरुआत में लड़कों के साथ उनके वेश में क्रिकेट खेला करती थी. आज शैफाली वर्मा भारतीय महिला किक्रेट टीम में अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर हैं. वो दाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज हैं. साल 2019 में शैफाली 15 साल की उम्र में, भारत के लिए महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर बनीं.

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने पास की CBSE 12वीं की परीक्षा, इंस्टाग्राम पर मार्कशीट शेयर करके लिखा ये धांसू पोस्ट

ये भी पढ़ें- विस्फोटक बल्लेबाज शैफाली के पिता अपनी बेटी के नहीं, इस महिला खिलाड़ी के हैं फैन

चंडीगढ़: लेडी सहवाग ने नाम से मशहूर हरियाणा की छोरी शैफाली वर्मा ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. जिसके चलते भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी. शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान के बीच विमेंस एशिया कप का टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया था. इस मैच में हरियाणा के रोहतक जिले की निवासी शैफाली वर्मा ने 29 गेंदों पर 40 रन की विस्फोटक पारी खेली इस दौरान उन्होंने 6 चौके एक छक्का लगाया.

शैफाली वर्मा की तूफानी पारी: ओपनर स्मृति मंधाना के साथ मिलकर शैफाली वर्मा ने पावरप्ले के 6 ओवर में 57 रन जोड़कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी थी. टॉस जीत कर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत को जीत के लिए 109 रन बनाने थे.

भारत ने पाकिस्तान को हराया: लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना से तूफानी शुरुआत दी. दोनों ने पावरप्ले यानी पहले 6 ओवर में 57 रन बना डाले. शैफाली ने 40 और स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए. जिसके बाद भारत ने ये मैच सात विकेट से जीत लिया.

बचपन में लड़कों के साथ खेलती थी शैफाली: शैफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था. रोहतक में लड़कियों की क्रिकेट अकादमी नहीं होने के चलते शैफाली शुरुआत में लड़कों के साथ उनके वेश में क्रिकेट खेला करती थी. आज शैफाली वर्मा भारतीय महिला किक्रेट टीम में अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर हैं. वो दाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज हैं. साल 2019 में शैफाली 15 साल की उम्र में, भारत के लिए महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर बनीं.

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर शैफाली वर्मा ने पास की CBSE 12वीं की परीक्षा, इंस्टाग्राम पर मार्कशीट शेयर करके लिखा ये धांसू पोस्ट

ये भी पढ़ें- विस्फोटक बल्लेबाज शैफाली के पिता अपनी बेटी के नहीं, इस महिला खिलाड़ी के हैं फैन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.