नई दिल्ली: दिल्ली की सड़कों पर हादसों को रोकने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. खासकर दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट न चलने को जागरूक किया जाता है. इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं, जो वाकई चौंकाने वाले हैं. दरअसल राजधानी में दोपहिया वाहन चालकों ने ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं. पिछले साल के तुलना में इस साल 5 माह के भीतर हेलमेट न लगाने के 44 फीसदी मामले ज्यादा रिकॉर्ड किए गए हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दिल्ली की सड़कों को ज्यादा सुरक्षित बनाने और सड़कों पर होने वाले हादसों और मौतों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए ठोक प्रयास किए जाते हैं. दोपहिया वाहन हादसों को कम करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस साल 1 जनवरी से 15 मई के बीच में नियम उल्लंघन पर जमकर चालान काटे गए हैं. यह कार्रवाई ट्रैफिक नियमों का पालन कराने और सेफ ड्राइविंग को बढ़ावा देने की व्यापक रणनीति का हिस्सा बताई गई.
ट्रैफिक पुलिस के ताजा आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के लिए 1 जनवरी से 15 मई तक स्पेशल ड्राइव और नियमित जांच की गई. इस साल इस 5 माह के दौरान में बिना हेलमेट वाहन चालने पर 104,028 चालान किए गए, जबकि 2023 में इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 72,313 रिकॉर्ड किया गया था. यह आंकड़ा हेलमेट के बिना वाहन चालने के उल्लंघन मामलों में 44 फीसदी बढ़ोतरी को दर्शाता है. इससे यह भी साफ होता है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इस मामले में पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है.
इसके अलावा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से 2024 के आंकड़े जारी करते हुए ऐसे 10 टॉप ट्रैफिक सर्कल के आंकड़े भी अलग से जारी किए हैं जहां सबसे ज्यादा चालान किए गए हैं. यानी इन सर्कल में ट्रैफिक नियमों की घोर अवहेलना की गई. इसके चलते इन सर्कल में सबसे ज्यादा ट्रैफिक चालान किए गए हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जिन 10 सर्कल में सबसे ज्यादा चालान किए हैं उनमें रोहिणी सर्कल में सबसे ज्यादा 5288 चालान किए गए हैं. इसके बाद मॉडल टाउन में 4346, अमन विहार में 4296, अशोक विहार में 4208, नंद नगरी में 3915, भजनपुरा में 3889, बदरपुर में 3502, नरेला में 3501, खजूरी खास में 3220 और समयपुर बादली में 3136 चालान किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- गौतमबुद्ध नगर में मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स भी रहेगी मुस्तैद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और हेलमेट पहनकर सुरक्षा को प्राथमिकता देने की आग्रह भी किया है. उनकी तरफ से कहा गया है कि सुरक्षित सड़कों के लक्ष्य को हासिल करने में आम जन का सहयोग बहुत जरूरी है. लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के लिए अलग-अलग स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जाते रहे हैं. इस पहल में रोड शो, स्कूलों और कॉलेजों में शैक्षिक कार्यक्रम, सोशल मीडिया कैंपेन और अन्य स्टैकहोर्ल्स के साथ सहयोग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कुल 58.70 परसेंट वोटिंग, 10 साल में इस बार सबसे कम मतदान; जानिए- क्या रही वजह