ETV Bharat / state

रामनवमी को लेकर रांची के बाजार में बांस की कीमत में उछाल, 300 रुपए तक हुई बांस की बिक्री - Bamboo Prices In Ranchi Market - BAMBOO PRICES IN RANCHI MARKET

Ram Navami in Ranchi. रामनवमी को लेकर रांची के बाजार बांस और महावीरी ध्वजा से पटे हैं. लोग जमकर बांस और ध्वजा की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि इस बार बाजार में बांस की कीमतों में उछाल है, लेकिन महंगाई पर आस्था भारी पड़ी और लोगों ने जमकर बांस की खरीदारी की.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-April-2024/jh-ran-03-av-bans-7203712_16042024160341_1604f_1713263621_897.jpg
Bamboo Prices In Ranchi Market
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 16, 2024, 8:09 PM IST

रांची: रामनवमी के एक दिन पूर्व मंगलवार को रांची के बाजार में जमकर बांस की बिक्री हुई, लेकिन बांस की कीमतों में खासा उछाल देखा गया. शहर में जो बांस सोमवार तक 70 से 80 रुपए में उपलब्ध थे, वह बांस मंगलवार को 200 से 300 रुपए तक बिक्री हुई. वहीं जो बांस कुछ दिनों पहले तक 70 से 80 रुपए में आसानी से बाजार में मिल रहे थे, वह बांस 100 से 150 रुपए तक बिक्री हुई. वहीं जो बांस सोमवार तक 150 से 200 रुपए तक मिल रहे थे, वह बांस मंगलवार को 300 रुपए तक बिक्री हुई.

रांची के बाजार में हरे बांस से पटे

रांची के कोकर, अल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, हरमू चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों के बाजार हरे बांस से पटे हैं. रामनवमी को लेकर बांस की मांग बढ़ गई है. बांस खरीदने आए ग्राहकों ने कहा कि इस वर्ष बांस की कीमत में खासा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले वर्ष की तुलना में बांस की कीमत बढ़ गई है.

कारोबारियों को बांस की खरीद पड़ी महंगी

वहीं इस संबंध में बांस बेच रहे कारोबारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से 80 से 100 रुपए तक की बांस खरीद कर लाते हैं. जिसे शहरी क्षेत्र में 150 से 175 रुपए में बेचते हैं. वहीं बड़े बांस की खरीद ही 150 रुपए पड़ रही है. इस कारण बड़े बांस की बिक्री 200 से 250 रुपए तक की जा रही है.

महावीरी ध्वजा लगाने के लिए पड़ती है बांस की जरूरत

रांची: रामनवमी के एक दिन पूर्व मंगलवार को रांची के बाजार में जमकर बांस की बिक्री हुई, लेकिन बांस की कीमतों में खासा उछाल देखा गया. शहर में जो बांस सोमवार तक 70 से 80 रुपए में उपलब्ध थे, वह बांस मंगलवार को 200 से 300 रुपए तक बिक्री हुई. वहीं जो बांस कुछ दिनों पहले तक 70 से 80 रुपए में आसानी से बाजार में मिल रहे थे, वह बांस 100 से 150 रुपए तक बिक्री हुई. वहीं जो बांस सोमवार तक 150 से 200 रुपए तक मिल रहे थे, वह बांस मंगलवार को 300 रुपए तक बिक्री हुई.

रांची के बाजार में हरे बांस से पटे

रांची के कोकर, अल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, हरमू चौक सहित विभिन्न क्षेत्रों के बाजार हरे बांस से पटे हैं. रामनवमी को लेकर बांस की मांग बढ़ गई है. बांस खरीदने आए ग्राहकों ने कहा कि इस वर्ष बांस की कीमत में खासा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले वर्ष की तुलना में बांस की कीमत बढ़ गई है.

कारोबारियों को बांस की खरीद पड़ी महंगी

वहीं इस संबंध में बांस बेच रहे कारोबारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से 80 से 100 रुपए तक की बांस खरीद कर लाते हैं. जिसे शहरी क्षेत्र में 150 से 175 रुपए में बेचते हैं. वहीं बड़े बांस की खरीद ही 150 रुपए पड़ रही है. इस कारण बड़े बांस की बिक्री 200 से 250 रुपए तक की जा रही है.

महावीरी ध्वजा लगाने के लिए पड़ती है बांस की जरूरत

गौरतलब है कि रामनवमी के दिनों घरों और मंदिरों में महवीरी ध्वज लगाने की परंपरा है. इस कारण बांस की आवश्यकता होती है. वहीं सनातन धर्म के अनुसार नए बांस में ही झंडा लगाने का विधान है.

ये भी पढ़ें-

रामनवमी कल, पर रांची के तपोवन मंदिर के आसपास व्यवस्था अपर्याप्त, उठ रहे हैं सवाल - Ram Navami 2024

रामनवमी विशेष: तपोवन मंदिर में आज भी जीवित है परंपरा, कुआं के पास झंडा की पूजा अर्चना होने के बाद ही होता है शोभा यात्रा का समापन - Ramnavmi 2024

रामनवमी को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, ड्रोन से किया भवनों की छतों का निरीक्षण, छतों पर रखे ईंट और पत्थर हटाने के निर्देश - Ram Navami In Ranchi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.