मुरादाबाद: जनपद में आज तड़के सुबह पीतल के सबसे बड़े कारोबारी सीएल गुप्ता के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. सीएल गुप्ता ग्रुप के वर्ल्ड स्कूल, आई हॉस्पिटल और अमरोहा में मौजूद पीतल फैक्ट्री पर विभाग ने छापेमारी कर कार्रवाई की है.
मंगलवार की सुबह 5 बजे अचानक 12 गाड़ियों और कई अधिकारियों के साथ आयकर विभाग की टीम सीएल गुप्ता के ठिकानों पर पहुंची. किसी को इस बात की कानों कान खबर ना हो इसलिए, आयकर विभाग ने अपनी पहचान छुपाकर सीएल गुप्ता के ठिकानों पर पहुंचने का प्लान बनाया. आयकर विभाग के अधिकारीयों ने अपनी सभी गाड़ियों पर इलेक्शन ड्यूटी का स्टिकर लगाया और रवाना हुए. मौके पर एक साथ आयकर विभाग की इतनी गाड़ियां और अधिकारी देखकर लोग दंग रह गए.सीएल गुप्ता को इस बात की जरा सी भी भनक नहीं थी.
इसे भी पढ़े- स्वर्ण कारोबारी के ठिकानों पर दो दिनों से IT की रेड जारी, 5 करोड़ कैश और हीरे बरामद
आयकर विभाग की टीम के साथ केंद्रीय बल भी मौके पर मौजूद है. सीएल गुप्ता के फेक्ट्री स्कूल और आई हॉस्पिटल में काम करने वाले लोगों में से किसी को भी ना अंदर आने दिया जा रहा है और ना ही बहार जाने दिया जा रहा है. बड़े पीतल कारोबारी पर आयकर विभाग की रेड से मुरादाबाद के बाकी पीतल कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. आयकर विभाग के अधिकारी मीडिया से भी इस बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं कर रहे है.
यह भी पढ़े-वाराणसी में सराफा कारोबारी के यहां IT छापे में मिली 200 करोड़ की टैक्स चोरी, मोबाइल-लैपटॉप जब्त