मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में गुरुवार को इनकम टैक्स ने रेड की है. यह छापेमारी शहर के मालीघाट स्तिथ वार्ड 41 की पार्षद सीमा झा के आवास पर हुई है. इनकम टैक्स की टीम सुबह ही आवास पर पहुंच गई. इसके बाद रेड की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पार्षद के पति सह पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा की संपत्ति की जांच को लेकर टीम ने ये कार्रवाई की है.
किसी के भी आने-जाने पर लगी रोक: घर पहुंचने के बाद आईटी टीम ने घर के अंदर मौजूद लोगों के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. घर पर किसी के भी आने जाने को लेकर पाबंदी लगा दी गई है. इसके लिए घर के बाहर भी टीम तैनात की गई ताकि कोई अंदर नहीं जा सके. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर रेड चल रही है. हालांकि इस मामले में टीम के द्वारा कुछ भी नहीं बताया जा रहा है.
कई ठिकानों पर रेड: जानकारी के अनुसार टीम आज सुबह विजय झा के घर पहुंची है. जिसके बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया. इसके बाद टीम ने पुराने बाजार स्तिथ विवाह भवन, टाइल्स-मार्बल दुकान, निजी स्कूल समेत अन्य ठिकानों पर रेड की है. वहीं और भी कई जगहों पर इनकम टैक्स टीम की रेड जारी है. बता दें कि ये रेड किस वजह से की जा रही है, इसका खुलासा आईटी टीम की कार्रवाई के बाद सामने आएगा.