ETV Bharat / state

HRTC ने की छप्पर फाड़ कमाई! अगस्त महीने में जुटाया ₹70 करोड़ का राजस्व - HRTC earned 70 crore IN August - HRTC EARNED 70 CRORE IN AUGUST

HRTC earned 70 crore revenue in August month: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन ने अगस्त महीने में बंपर कमाई की है. अगस्त महीने में एचआरटीसी ने 70 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. जबकि पिछले साल इसी महीने में सिर्फ एचआरटीसी ने 51 करोड़ कमाए थे. पढ़िए पूरी खबर...

HRTC
HRTC ने अगस्त महीने में की छप्पर फाड़ कमाई! (ETV Bharat)
author img

By PTI

Published : Sep 2, 2024, 7:42 AM IST

Updated : Sep 2, 2024, 10:41 AM IST

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने बीते अगस्त महीने में छप्पर फाड़ कमाई की है. अगस्त महीने में एचआरटीसी की इनकम 37.5 फीसदी बढ़ गई है. इस तरह बीते माह में एचआरटीसी की आय 37.5 प्रतिशत बढ़कर 70 करोड़ रुपये हो गई.

हिमाचल सड़क परिवहन निगम के अनुसार उसने इस साल अगस्त में 70 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. जो एक साल पहले इसी महीने दर्ज 51 करोड़ रुपये से 37.5 प्रतिशत अधिक है. यह आंकड़ा अगस्त 2022 में दर्ज 58 करोड़ रुपये से भी काफी अधिक था. एचआरटीसी के अनुसार यह बड़ी उछाल राजस्व लक्ष्यों की दिन-प्रतिदिन की निगरानी, ​​नियमित समीक्षा, मार्ग युक्तिकरण और मानसून की बारिश सहित मार्ग व्यवधानों के गंभीर प्रभाव के बावजूद निगम द्वारा बसों का संचालन जारी रखने के प्रयासों के कारण हुआ है.

हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2024 के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में 48 करोड़ रुपये अधिक कमाए. राजस्व में इस वृद्धि के साथ एचआरटीसी अपने स्पेयर पार्ट्स और डीजल के आपूर्तिकर्ताओं को समय पर भुगतान करने और सरकार से कम अनुदान के बावजूद अपनी वेतन प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में सक्षम है.

एचआरटीसी ने कहा कि उसकी नई टिकट प्रबंधन प्रणाली और इन्वेंट्री प्रबंधन प्रणालियों ने यात्रियों को सुविधा प्रदान करने और लागत प्रबंधन में काफी मदद की है और राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 80 करोड़ रुपये अधिक होने की उम्मीद है. ऐसे में अगर एचआरटीसी की कमाई इसी तरह बढ़ती रही तो राज्य सरकार को राजस्व में बड़ा योगदान मिलेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बरसात के बावजूद 24 प्रतिशत कम हुई बारिश, अब तक 150 लोगों की हुई मौत, 1,265 करोड़ का नुकसान

शिमला: हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने बीते अगस्त महीने में छप्पर फाड़ कमाई की है. अगस्त महीने में एचआरटीसी की इनकम 37.5 फीसदी बढ़ गई है. इस तरह बीते माह में एचआरटीसी की आय 37.5 प्रतिशत बढ़कर 70 करोड़ रुपये हो गई.

हिमाचल सड़क परिवहन निगम के अनुसार उसने इस साल अगस्त में 70 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है. जो एक साल पहले इसी महीने दर्ज 51 करोड़ रुपये से 37.5 प्रतिशत अधिक है. यह आंकड़ा अगस्त 2022 में दर्ज 58 करोड़ रुपये से भी काफी अधिक था. एचआरटीसी के अनुसार यह बड़ी उछाल राजस्व लक्ष्यों की दिन-प्रतिदिन की निगरानी, ​​नियमित समीक्षा, मार्ग युक्तिकरण और मानसून की बारिश सहित मार्ग व्यवधानों के गंभीर प्रभाव के बावजूद निगम द्वारा बसों का संचालन जारी रखने के प्रयासों के कारण हुआ है.

हिमाचल सड़क परिवहन निगम ने पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 2024 के पहले पांच महीनों (अप्रैल-अगस्त) में 48 करोड़ रुपये अधिक कमाए. राजस्व में इस वृद्धि के साथ एचआरटीसी अपने स्पेयर पार्ट्स और डीजल के आपूर्तिकर्ताओं को समय पर भुगतान करने और सरकार से कम अनुदान के बावजूद अपनी वेतन प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में सक्षम है.

एचआरटीसी ने कहा कि उसकी नई टिकट प्रबंधन प्रणाली और इन्वेंट्री प्रबंधन प्रणालियों ने यात्रियों को सुविधा प्रदान करने और लागत प्रबंधन में काफी मदद की है और राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 80 करोड़ रुपये अधिक होने की उम्मीद है. ऐसे में अगर एचआरटीसी की कमाई इसी तरह बढ़ती रही तो राज्य सरकार को राजस्व में बड़ा योगदान मिलेगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बरसात के बावजूद 24 प्रतिशत कम हुई बारिश, अब तक 150 लोगों की हुई मौत, 1,265 करोड़ का नुकसान

Last Updated : Sep 2, 2024, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.