ETV Bharat / state

SMS Hospital में बारिश के दौरान हो रहे हादसे, अस्पताल प्रशासन अब जागा - SMS Hospital - SMS HOSPITAL

Incident in SMS Hospital, जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बारिश के दौरान हादसे हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है. हालांकि, उच्च अधिकारियों ने मेंटेनेंस के निर्देश दिए थे, लेकिन अस्पताल प्रशासन अब जागा है. यहां जानिए पूरा मामला...

SMS Hospital
SMS अस्पताल में बारिश के दौरान हादसे (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 4:09 PM IST

डॉ. मनीष अग्रवाल (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. बारिश का सीजन शुरू होते ही प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में हादसे शुरू हो जाते हैं. बीते 1 महीने से सवाई मानसिंह अस्पताल में लगातार फॉल सीलिंग गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही करीब 2 दिन पहले मोर्चरी में एयर कंडीशनर में आज भी लग गई थी, जबकि सर्जरी विभाग में सर्जरी से ठीक पहले फॉल सीलिंग गिर जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया.

जबकि राजधानी जयपुर में बीते 2 दिन से बारिश का दौर जारी है और बीते दिन एसएमएस अस्पताल में पानी भर गया. यहां तक कि आईसीयू और वार्ड में भर्ती मरीजों को अन्य जगह शिफ्ट किया गया. हर साल बारिश के सीजन में इस तरह के हालात अस्पताल में देखने को मिलते हैं, जबकि बारिश शुरू होने से पूर्व चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने आदेश जारी कर अस्पतालों में व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें : SMS अस्पताल में भरा पानी, चिकित्सा विभाग ने गठित की रैपिड रिस्पांस टीम - Waterlogging In SMS Hospital

सुधार किया जा रहा है : मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. मनीष अग्रवाल का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में कुछ घटनाएं अस्पताल में देखने को मिली हैं और अस्पताल में मेंटेनेंस को लेकर PWD विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. बजटिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि जब 2 महीने पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके थे तो आखिर में अस्पताल प्रशासन को मेंटेनेंस की याद कैसे आई. इसके अलावा जब प्रदेश में हीट वेव के हालात थे तब एसएमएस अस्पताल में स्थिति काफी विकट हो गई थी. अस्पताल की डक्टिंग, कूलर और एयर कंडीशनर बंद पडे थे और आनन फानन मे इनकी मरम्मत करके इन्हें शुरू किया गया था.

एसीएस ने दिए थे निर्देश : एसीएस शुभ्रा सिंह ने बारिश शुरू होने से पूर्व प्रदेश के सभी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए थे और कहा था कि प्रदेश के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में बारिश के दौरान मरीज को परेशानी नहीं हो. इसके लिए सभी इंतजाम किए जाएं. इसके साथ ही जितने भी मेंटेनेंस से जुड़े कार्य बाकी हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

डॉ. मनीष अग्रवाल (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. बारिश का सीजन शुरू होते ही प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में हादसे शुरू हो जाते हैं. बीते 1 महीने से सवाई मानसिंह अस्पताल में लगातार फॉल सीलिंग गिरने के मामले सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही करीब 2 दिन पहले मोर्चरी में एयर कंडीशनर में आज भी लग गई थी, जबकि सर्जरी विभाग में सर्जरी से ठीक पहले फॉल सीलिंग गिर जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया.

जबकि राजधानी जयपुर में बीते 2 दिन से बारिश का दौर जारी है और बीते दिन एसएमएस अस्पताल में पानी भर गया. यहां तक कि आईसीयू और वार्ड में भर्ती मरीजों को अन्य जगह शिफ्ट किया गया. हर साल बारिश के सीजन में इस तरह के हालात अस्पताल में देखने को मिलते हैं, जबकि बारिश शुरू होने से पूर्व चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने आदेश जारी कर अस्पतालों में व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए थे.

पढ़ें : SMS अस्पताल में भरा पानी, चिकित्सा विभाग ने गठित की रैपिड रिस्पांस टीम - Waterlogging In SMS Hospital

सुधार किया जा रहा है : मामले को लेकर सवाई मानसिंह अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. मनीष अग्रवाल का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में कुछ घटनाएं अस्पताल में देखने को मिली हैं और अस्पताल में मेंटेनेंस को लेकर PWD विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. बजटिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि जब 2 महीने पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके थे तो आखिर में अस्पताल प्रशासन को मेंटेनेंस की याद कैसे आई. इसके अलावा जब प्रदेश में हीट वेव के हालात थे तब एसएमएस अस्पताल में स्थिति काफी विकट हो गई थी. अस्पताल की डक्टिंग, कूलर और एयर कंडीशनर बंद पडे थे और आनन फानन मे इनकी मरम्मत करके इन्हें शुरू किया गया था.

एसीएस ने दिए थे निर्देश : एसीएस शुभ्रा सिंह ने बारिश शुरू होने से पूर्व प्रदेश के सभी अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए थे और कहा था कि प्रदेश के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में बारिश के दौरान मरीज को परेशानी नहीं हो. इसके लिए सभी इंतजाम किए जाएं. इसके साथ ही जितने भी मेंटेनेंस से जुड़े कार्य बाकी हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.