ETV Bharat / state

बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण, रायपुर में नेचुरोपैथी सेंटर का पीएम ने किया शिलान्यास

धनतेरस पर पीएम ने छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात दी. बिलासपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण और रायपुर में नेचुरोपैथी अस्पताल का शिलान्यास किया.

DHANTERAS GIFT TO CHHATTISGARH
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का लोकार्पण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 29, 2024, 4:24 PM IST

Updated : Oct 29, 2024, 7:32 PM IST

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के मौके पर देश को स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली 12 हजार 850 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने 200 करोड़ की लागत से बिलासपुर के कोनी में तैयार हुए हाईटेक अस्पताल का वर्चुअली लोकार्पण किया. इसके साथ ही रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास भी किया.

200 करोड़ की लागत से बना सिम्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल: अस्पताल के लोकार्पण को लेकर पहले से बिलापुर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली थी. खुद सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव बिलापुर में मौजूद रहे. अस्पताल परिसर में ही सभा स्थल पर आयोजन किया गया. सभा स्थल पर सीएम और डिप्टी सीएम के साथ आम लोग मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों काम कर रही है. आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 70 साल वालों का भी इलाज किया जाएगा. पीएम मोदी ने 100 बिस्तरों वाले रायपुर में नेचुरोपैथी अस्पताल का भी शिलान्यास वर्चुअली किया.

धनतेरस पर छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात (ETV BHARAT)

बिलासपुर में 200 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण हुआ है. आज धनवंतरी और नौवां आयुर्वेद दिवस है. इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में न्यायधानी बिलासपुर को एक बड़ी सौगात दी है. बिलासपुर स्थित मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. अस्पताल से न केवल बिलासपुर के आसपास के ग्रामीणों के इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि सरगुजा संभाग के भी मरीज को बेहतर इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा. हमारी सरकार मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है. हम मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को फिर से शुरू कर रहे हैं: विष्णुदेव साय, सीएम

ढाई एकड़ में यह 11 मंजिला भव्य हॉस्पिटल बनाया गया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस अस्पताल में बिलासपुर सहित सरगुजा संभाग के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी: नरेश, आम नागरिक

बिलासपुर के नए अस्पताल की खासियत जानिए: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के फेस चार के अंतर्गत दो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रारंभ किया जा रहे हैं. जिसमें 200 करोड़ की लागत से बना यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शामिल है. 11 मंजिला यह अस्पताल बिलासपुर का सबसे ऊंचा भवन है जिसमें सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्स-रे, कलर डॉपलर टीएमटी मशीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध है. 240 बिस्तर वाले इस अस्पताल में 70 आईसीयू एवं आईसीसीयू बेड हैं. इस अस्पताल में 8 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का भी निर्माण किया गया है. वर्तमान में इस अस्पताल में न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी,पल्मनोलॉजी और जनरल मेडिसिन सहित चार ओपीडी को शुरू किया गया है.

तीन चरणों में शुरु होगा अस्पताल: जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि बिलासपुर के सिम्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को तीन चरणों में शुरु किया जाएगा. सबसे पहले ओपीडी शुरु होगा. दूसरे चरण में आईसीयू की सेवाएं शुरु होंगी. तीसरे और आखिरी चरण में अस्पताल का डायलिसिस यूनिट चालू होगा. फोर्थ स्टेज में अस्पताल पूरी तरह से रन करने लगेगा. बिलासपुर सिम्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बनने से रायपुर और सरगुजा संभाग के मरीजों को बड़ा फायदा मिलेगा.

''लखपति दीदी से बदली तकदीर'': पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने लखपति दीदी योजना के तहत गांव की महिलाओं को रोजगार ओर स्वरोजगार उपलब्ध कराए हैं. पीएम ने कहा कि अबतक सवा करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं. पीएम ने बताया कि पिछले दस सालों में दस करोड़ महिलाएं एसएचजीएस से जुड़ चुकी हैं. पीएम ने कहा कि इनमें से तीन करोड़ महिलाओं को हमने लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य बनाया है.

आयुष्मान कार्ड से 70 साल प्लस लोगों को मिलेगा इलाज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऐलान किया कि अब 70 प्लस वालों को आयुष्मान से इलाज मिलेगा. पीएम मोदी ने धनवंतरी जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर इस बात का ऐलान किया.

सिम्स अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा मरीज, लाइन में पर्ची कटवाने के दौरान हुई मौत, प्रबंधन ने खारिज किया आरोप - patient died in CIMS Hospital
बिलासपुर सिम्स में सुविधाओं का विस्तार, अतिरिक्त ओपीडी कक्ष और बारह बिस्तरों की आपातकालीन सुविधा कराई गई उपलब्ध
Bilaspur High Court बिलासपुर सिम्स अस्पताल नहीं, बड़ा कचरा घर है : हाईकोर्ट

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनतेरस के मौके पर देश को स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली 12 हजार 850 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने 200 करोड़ की लागत से बिलासपुर के कोनी में तैयार हुए हाईटेक अस्पताल का वर्चुअली लोकार्पण किया. इसके साथ ही रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास भी किया.

200 करोड़ की लागत से बना सिम्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल: अस्पताल के लोकार्पण को लेकर पहले से बिलापुर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली थी. खुद सीएम विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव बिलापुर में मौजूद रहे. अस्पताल परिसर में ही सभा स्थल पर आयोजन किया गया. सभा स्थल पर सीएम और डिप्टी सीएम के साथ आम लोग मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों काम कर रही है. आयुष्मान भारत योजना के तहत अब 70 साल वालों का भी इलाज किया जाएगा. पीएम मोदी ने 100 बिस्तरों वाले रायपुर में नेचुरोपैथी अस्पताल का भी शिलान्यास वर्चुअली किया.

धनतेरस पर छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात (ETV BHARAT)

बिलासपुर में 200 करोड़ की लागत से अस्पताल का निर्माण हुआ है. आज धनवंतरी और नौवां आयुर्वेद दिवस है. इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में न्यायधानी बिलासपुर को एक बड़ी सौगात दी है. बिलासपुर स्थित मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. अस्पताल से न केवल बिलासपुर के आसपास के ग्रामीणों के इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी बल्कि सरगुजा संभाग के भी मरीज को बेहतर इलाज के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा. हमारी सरकार मोदी की गारंटी को पूरा कर रही है. हम मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को फिर से शुरू कर रहे हैं: विष्णुदेव साय, सीएम

ढाई एकड़ में यह 11 मंजिला भव्य हॉस्पिटल बनाया गया है. अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस अस्पताल में बिलासपुर सहित सरगुजा संभाग के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी: नरेश, आम नागरिक

बिलासपुर के नए अस्पताल की खासियत जानिए: छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के फेस चार के अंतर्गत दो सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रारंभ किया जा रहे हैं. जिसमें 200 करोड़ की लागत से बना यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शामिल है. 11 मंजिला यह अस्पताल बिलासपुर का सबसे ऊंचा भवन है जिसमें सीटी स्कैन, एमआरआई, डिजिटल एक्स-रे, कलर डॉपलर टीएमटी मशीन जैसी सुविधाएं उपलब्ध है. 240 बिस्तर वाले इस अस्पताल में 70 आईसीयू एवं आईसीसीयू बेड हैं. इस अस्पताल में 8 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का भी निर्माण किया गया है. वर्तमान में इस अस्पताल में न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी,पल्मनोलॉजी और जनरल मेडिसिन सहित चार ओपीडी को शुरू किया गया है.

तीन चरणों में शुरु होगा अस्पताल: जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि बिलासपुर के सिम्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को तीन चरणों में शुरु किया जाएगा. सबसे पहले ओपीडी शुरु होगा. दूसरे चरण में आईसीयू की सेवाएं शुरु होंगी. तीसरे और आखिरी चरण में अस्पताल का डायलिसिस यूनिट चालू होगा. फोर्थ स्टेज में अस्पताल पूरी तरह से रन करने लगेगा. बिलासपुर सिम्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के बनने से रायपुर और सरगुजा संभाग के मरीजों को बड़ा फायदा मिलेगा.

''लखपति दीदी से बदली तकदीर'': पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने लखपति दीदी योजना के तहत गांव की महिलाओं को रोजगार ओर स्वरोजगार उपलब्ध कराए हैं. पीएम ने कहा कि अबतक सवा करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं. पीएम ने बताया कि पिछले दस सालों में दस करोड़ महिलाएं एसएचजीएस से जुड़ चुकी हैं. पीएम ने कहा कि इनमें से तीन करोड़ महिलाओं को हमने लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य बनाया है.

आयुष्मान कार्ड से 70 साल प्लस लोगों को मिलेगा इलाज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऐलान किया कि अब 70 प्लस वालों को आयुष्मान से इलाज मिलेगा. पीएम मोदी ने धनवंतरी जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस पर इस बात का ऐलान किया.

सिम्स अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा मरीज, लाइन में पर्ची कटवाने के दौरान हुई मौत, प्रबंधन ने खारिज किया आरोप - patient died in CIMS Hospital
बिलासपुर सिम्स में सुविधाओं का विस्तार, अतिरिक्त ओपीडी कक्ष और बारह बिस्तरों की आपातकालीन सुविधा कराई गई उपलब्ध
Bilaspur High Court बिलासपुर सिम्स अस्पताल नहीं, बड़ा कचरा घर है : हाईकोर्ट
Last Updated : Oct 29, 2024, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.