ETV Bharat / state

भरतपुर के कार्तिक शर्मा का कमाल, रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में जड़ा शतक - RANJI TROPHY MATCHE

देहरादून में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मैच में भरतपुर के बैट्समैन कार्तिक शर्मा ने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ दिया.

कार्तिक शर्मा ने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में जड़ा शतक
कार्तिक शर्मा ने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में जड़ा शतक (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 13, 2024, 6:57 PM IST

भरतपुर : बीसीसीआई द्वारा उत्तराखंड राज्य के देहरादून में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मैच में भरतपुर के राइट हैंड ओपनर बैट्समैन कार्तिक शर्मा ने अपने पहले ही डेब्यू मैच में शतक से अपने खेल का आगाज किया है. रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले कार्तिक शर्मा भरतपुर जिले के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि रणजी ट्रॉफी के मैच उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित हो रहे हैं. राजस्थान की टीम का मैच उत्तराखंड की टीम के साथ हो रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कार्तिक 113 रन बनाकर नॉट आउट बैटिंग कर रहे हैं. इसमें 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 114 गेंद खेलकर नॉट आउट है.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: हैदराबाद व उत्तराखंड के खिलाफ रणजी मैच के लिए राजस्थान टीम का ऐलान

भरतपुर के खेलप्रेमियों में खुशी : सचिव तिवारी ने बताया कि राजस्थान की टीम ने पहले दिन के मैच की समाप्ति पर 82 ओवर में 4 विकेट खोकर 362 रन बना लिए हैं. मैच चार दिवसीय है. अपने डेब्यू मैच में शतक लगाकर कार्तिक शर्मा भरतपुर जिले के क्रिकेट इतिहास में पहले खिलाड़ी बने हैं. कार्तिक शर्मा की इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में बुधवार शाम को एस.आर क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर जिला क्रिकेट संघ द्वारा खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाया एवं मिठाइयां वितरित की गई. इस दौरान संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, समेत पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे.

भरतपुर : बीसीसीआई द्वारा उत्तराखंड राज्य के देहरादून में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मैच में भरतपुर के राइट हैंड ओपनर बैट्समैन कार्तिक शर्मा ने अपने पहले ही डेब्यू मैच में शतक से अपने खेल का आगाज किया है. रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले कार्तिक शर्मा भरतपुर जिले के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने बताया कि रणजी ट्रॉफी के मैच उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित हो रहे हैं. राजस्थान की टीम का मैच उत्तराखंड की टीम के साथ हो रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कार्तिक 113 रन बनाकर नॉट आउट बैटिंग कर रहे हैं. इसमें 11 चौके और 6 छक्के की मदद से 114 गेंद खेलकर नॉट आउट है.

इसे भी पढ़ें- Rajasthan: हैदराबाद व उत्तराखंड के खिलाफ रणजी मैच के लिए राजस्थान टीम का ऐलान

भरतपुर के खेलप्रेमियों में खुशी : सचिव तिवारी ने बताया कि राजस्थान की टीम ने पहले दिन के मैच की समाप्ति पर 82 ओवर में 4 विकेट खोकर 362 रन बना लिए हैं. मैच चार दिवसीय है. अपने डेब्यू मैच में शतक लगाकर कार्तिक शर्मा भरतपुर जिले के क्रिकेट इतिहास में पहले खिलाड़ी बने हैं. कार्तिक शर्मा की इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में बुधवार शाम को एस.आर क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर जिला क्रिकेट संघ द्वारा खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाया एवं मिठाइयां वितरित की गई. इस दौरान संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु लोहिया, समेत पदाधिकारी एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.