डीग. मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे खोह थाना पुलिस एक अंतरराज्यीय वाहन चोर को पकड़ने गई थी. इस पर वाहन चोर असलम उर्फ बच्ची (30) निवासी रुध खोह ने देसी कट्टे से पुलिस पर फायरिंग कर दिया, आत्मरक्षा में पुलिस ने भी राउंड फायर किया. इस फायरिंग में बदमाश असलम के दोनों पैरों में गोली लगी है. गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया और उसे डीग सीएचसी लेकर आए, जहां बदमाश असलम का प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
खोह थाना प्रभारी विशंभर सिंह ने बताया कि बदमाश असलम आए दिन वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. दो दिन पहले भी पुलिस बदमाश को पकड़ने गई तो वह पुलिस की गाड़ी देख फरार हो गया था. इसके बाद, मंगलवार सुबह सूचना मिली कि असलम घर पर मौजूद है. ऐसे में पुलिस उसके घर पहुंची तो बदमाश ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है.
सीओ प्रेम बहादुर ने बताया कि असलम ने जिस कट्टे से फायरिंग की थी, उसको जब्त कर लिया गया है. साथ ही, कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. बदमाश के खिलाफ राजस्थान के अलावा कई राज्यों में वाहन चोरी के करीब दर्जनों से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.