ETV Bharat / state

मुठभेड़ में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर बदमाश के पैरों में मारी गोली, भरतपुर रेफर - Encounter between Police and Theft - ENCOUNTER BETWEEN POLICE AND THEFT

एक अंतरराज्यीय वाहन चोर को पकड़ने गई डीग की खोह थाना पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायर किया, जिसमें बदमाश के पैरों में गोली लगी है. हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.

ENCOUNTER BETWEEN POLICE AND THEFT
डीग में बदमाश का एनकाउंटर (Photo : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 2, 2024, 11:29 AM IST

डीग में बदमाश का एनकाउंटर (Video : Etv Bharat)

डीग. मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे खोह थाना पुलिस एक अंतरराज्यीय वाहन चोर को पकड़ने गई थी. इस पर वाहन चोर असलम उर्फ बच्ची (30) निवासी रुध खोह ने देसी कट्टे से पुलिस पर फायरिंग कर दिया, आत्मरक्षा में पुलिस ने भी राउंड फायर किया. इस फायरिंग में बदमाश असलम के दोनों पैरों में गोली लगी है. गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया और उसे डीग सीएचसी लेकर आए, जहां बदमाश असलम का प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

खोह थाना प्रभारी विशंभर सिंह ने बताया कि बदमाश असलम आए दिन वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. दो दिन पहले भी पुलिस बदमाश को पकड़ने गई तो वह पुलिस की गाड़ी देख फरार हो गया था. इसके बाद, मंगलवार सुबह सूचना मिली कि असलम घर पर मौजूद है. ऐसे में पुलिस उसके घर पहुंची तो बदमाश ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है.

इसे भी पढ़ें : अजमेर जेल में बंद कैदी के साथ मिलकर रची जा रही थी पूर्व सरपंच की हत्या की साजिश, एक आरोपी गिरफ्तार - accused of planning murder arrested

सीओ प्रेम बहादुर ने बताया कि असलम ने जिस कट्टे से फायरिंग की थी, उसको जब्त कर लिया गया है. साथ ही, कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. बदमाश के खिलाफ राजस्थान के अलावा कई राज्यों में वाहन चोरी के करीब दर्जनों से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

डीग में बदमाश का एनकाउंटर (Video : Etv Bharat)

डीग. मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे खोह थाना पुलिस एक अंतरराज्यीय वाहन चोर को पकड़ने गई थी. इस पर वाहन चोर असलम उर्फ बच्ची (30) निवासी रुध खोह ने देसी कट्टे से पुलिस पर फायरिंग कर दिया, आत्मरक्षा में पुलिस ने भी राउंड फायर किया. इस फायरिंग में बदमाश असलम के दोनों पैरों में गोली लगी है. गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ लिया और उसे डीग सीएचसी लेकर आए, जहां बदमाश असलम का प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया.

खोह थाना प्रभारी विशंभर सिंह ने बताया कि बदमाश असलम आए दिन वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. दो दिन पहले भी पुलिस बदमाश को पकड़ने गई तो वह पुलिस की गाड़ी देख फरार हो गया था. इसके बाद, मंगलवार सुबह सूचना मिली कि असलम घर पर मौजूद है. ऐसे में पुलिस उसके घर पहुंची तो बदमाश ने पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है.

इसे भी पढ़ें : अजमेर जेल में बंद कैदी के साथ मिलकर रची जा रही थी पूर्व सरपंच की हत्या की साजिश, एक आरोपी गिरफ्तार - accused of planning murder arrested

सीओ प्रेम बहादुर ने बताया कि असलम ने जिस कट्टे से फायरिंग की थी, उसको जब्त कर लिया गया है. साथ ही, कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है. बदमाश के खिलाफ राजस्थान के अलावा कई राज्यों में वाहन चोरी के करीब दर्जनों से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.