अजमेर. 11वीं कक्षा की छात्रा को ब्लैकमेल कर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में युवा छात्राओं ने जिला मुख्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर जिला मुख्यालय के सामने का रास्ता जाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी पुलिस के लगाए बैरिकेड पर भी चढ़ गए. छात्रों ने एसपी देवेंद्र विश्नोई को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और छात्र नेता आशुराम डूकिया के नेतृत्व में विद्यार्थी रैली निकालकर एसपी कार्यालय पर पहुंचे, जहां विद्यार्थियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों को रोकने के लिए पुलिस ने पहले से जिला मुख्यालय के बाहर बैरिकेड लगाए थे. प्रदर्शन में शामिल युवा छात्रों ने जिला मुख्यालय के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया. इस दौरान कई युवा विरोध प्रदर्शन करते हुए बैरिकेड पर चढ़ गए. इस कारण बैरिकेड गिर गया. इस दौरान पुलिस ने लाठियां फटकार कर प्रदर्शन कर रहे युवा छात्रों को खदेड़ा. वहीं, कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में भी लिया गया. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया.
नाबालिग से किया था दुष्कर्म : प्रदर्शन में शामिल छात्र नेताओं ने अजमेर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले की गहन और निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. छात्र नेताओं का कहना है कि आरोपियों ने स्कूल की नाबालिग छात्रा के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की, उसके बाद आरोपियों ने नाबालिग छात्रा को बहला-फुसला कर उसके सोशल मीडिया अकाउंट की आईडी और पासवर्ड ले लिए और उसका दुरुपयोग किया. साथ ही छात्र को ब्लैकमेल उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उन्होंने कहा कि मामला सन 1992 में अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड की पुनरावृत्ति लग रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अन्य लोगों की लिप्तता की भी गहनता से जांच होनी चाहिए. छात्र नेता आशुराम डूकिया ने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन किसी संगठन से नहीं था. इसमें विभिन्न स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी शामिल थे.