संभल : सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव शनिवार को जिले के धनारी इलाके के गांव बमनपुरी पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के बहाने चाय बेचने वालों का अपमान कर डाला. कहा कि देश की बागडोर अगर चाय बेचने वाले को सौंप दोगे तो वह सिर्फ बेचेगा ही, कमाकर नहीं लाएगा. उनके बयान का वीडियो भी सामने आया है. यह सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित हो रहा है. हालांकि ईटीवी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
आदित्य यादव बमनपुरी में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. उनके बयान का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह कहते दिखाई दे रहे हैं कि देश की बागडोर अगर चाय बेचने वाले के हाथों में सौंप दोगे तो वह सिर्फ बेचेगा ही, कमाकर कुछ नहीं लाएगा. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार में रेलवे से लेकर एयरपोर्ट तक, सब कुछ बेचा जा रहा है. बीजेपी सब कुछ निजी हाथों में बेच रही है. उन्होंने कहा कि आज देश का हर किसान और नौजवान कर्ज में है. देश बिकता चला जा रहा है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कभी भी किसी का साथ नहीं छोड़ा. ऐसे में आप सभी समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करें. उन्होंने कहा कि जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी. उसने हमेशा किसानों और नौजवानों के लिए नई नई योजनाएं निकाली. 2019 के चुनाव में धर्मेंद्र यादव को हराया गया था, उसका बदला लेने के लिए अबकी बार सपा उम्मीदवार को वोट करें. अगर 2024 में बीजेपी सरकार आती है तो वह संविधान को खत्म करने का प्रयास करेगी.
बता दें कि आदित्य यादव बदायूं लोकसभा सीट पर जमकर प्रचार कर रहे हैं, हालांकि सपा ने शिवपाल सिंह यादव को बदायूं से अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने इस सीट पर चुनाव न लड़ने का ऐलान करते हुए अपने बेटे आदित्य यादव को चुनाव लड़ाने की बात कही है. हालांकि अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है कि बदायूं से सपा किस पर भरोसा जता रही है.
यह भी पढ़ें : कहानी कांग्रेस के पंजे की, ये है यूपी कनेक्शन, इंदिरा गांधी के अपनाते ही रातों-रात बदली पार्टी की किस्मत