नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. किसी भी घटना को अंजाम देकर वे आसानी से फरार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से मामने आया है. यहां एक रोडरेज के मामले में दबंगों ने कार सवार महिला का कई किलोमीटर तक पीछा किया. इसके बाद उन्होंने महिला की कार पर ईंट-पत्थरों से हमला किया. वहीं महिला अपनी कार के अंदर थी और वह किसी तरह वहां से निकल सकी. घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है. पूरी घटना कार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
ये भी पढ़ें: साइड नहीं देने पर दिल्ली में कैब ड्राइवर की हत्या, पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा
घटना ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र की नासा पार्किंग के पास की है. जहां 1 मई को थाना बीटा दो में दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने एक 15 वर्षीय किशोर का अपहरण किया और उसके बाद उसे लेकर फरार हो गए. जिसकी 5 मई को बुलंदशहर में शव मिला. यह सीसीटीवी वीडियो भी रविवार रात की बताई जा रही है जहां कार सवार दबंगों ने महिला की कार पर हमला बोल दिया, हालांकि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है.
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि घटना रविवार देर की है. कार सवार आरोपियों ने महिला की कार पर ईंट व पत्थर से हमला किया. घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला से संपर्क किया. पीड़ित महिला ने किसी भी प्रकार की कार्यवाही से इनकार कर दिया है. हालांकि थाना नॉलेज पार्क द्वारा इस घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों व पीड़ित महिला की गाड़ी आपस में टच हो गई थी. जिसको लेकर यह विवाद हुआ. विवाद के बाद पीड़ित महिला वहां से कार लेकर जा रही थी. इस दौरान आरोपियों द्वारा उनकी कार का पीछा किया गया और फिर गाड़ी आगे लगाकर महिला की कार पर ईट व पत्थर फेंकी गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में भी कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: राजौरी गार्डन में रोड रेज़ में एक शख्स की मौत, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार