ETV Bharat / state

महिपालपुर के रंगपुरी में सीवर का पानी सड़कों से लेकर घरों तक, महीनों से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर - Rangpuri area burst condition - RANGPURI AREA BURST CONDITION

Rangpuri area ​​Mahipalpur people live hellish life: दिल्ली के महिपालपुर के रंगपुरी इलाके में लोग पिछले कई दिनों से गंदगी में जीने को मजबूर हैं. यहां सीवर का पानी सड़कों और घरों तक फैला है.यहां के लोगों ने अपनी समस्या जन प्रतिनिधि से लेकर सिविक एजेंसियों तक पहुंचाई लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं. लोगों का कहना है कि सीएम केजरीवाल के जेल में रहने से इनकी समस्या की सुनवाई नहीं हो रही है.

महिपालपुर के रंगपुरी इलाके मे सीवर का पानी सड़कों से लेकर घरों तक फैला
महिपालपुर के रंगपुरी इलाके मे सीवर का पानी सड़कों से लेकर घरों तक फैला (ETV BHARAT REPORTER)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 13, 2024, 2:13 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के महिपालपुर के रंगपुरी इलाके में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. इस इलाके में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है. हर जगह कहीं नाली जाम है तो कहीं सीवर का गंदा पानी सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक जा रहा है. सड़के टूटी हुई है या फिर खोदकर छोड़ दिया गया है. ऐसा नहीं है कि लोगों को ये समस्या बारिश होने पर हो रही है. बिना बारिश के भी इन इलाकों मे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है, हां बारिश से इनकी समस्या औऱ बढ़ गई है. यहां रह रहे लोगों की बात ना चुने हुए जन प्रतिनिधि सुनते है औऱ ना हीं सिविक एजेंसियां. लोगों का मानना है कि जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं तबसे कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

महिपालपुर के रंगपुरी इलाके की तस्वीर देख कर ही आपको इस इलाके की समस्या का एहसास हो जाएगा. ये रंगपुरी की एक गली का नहीं बल्कि सभी गलियों का यही हाल है औऱ ये समस्या लगभग एक महीने से बनी हुई है. लोगों का आरोप है कि वे लोग कई बार विधायक पार्षद औऱ MCD के अधिकारीयों से मिलकर इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. गली मे गाड़ी औऱ बाईक तो दूर पैदल चलना मुश्किल है और तो और कई बार लोग इस गढ्ढे में या गंदे पानी मे गिर जाते हैं और उन्हें चोट भी आती है.

अभी हो रही बारिश से अब डेंगू औऱ मलेरिया के मच्छर इस पानी मे पनप सकते हैं. लोगों की शिकायत है कि पहले विधायक या पार्षद उनकी समस्या सुनते थे औऱ हल भी निकलता था, लेकिन जब से मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जेल गए हैं तबसे कोई जनप्रतिनिधि कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. मजबूरन हमने मीडिया को बुलाकर अपनी समस्याओं को दिखाया औऱ सुनाया ताकि हमारी आवाज दिल्ली सरकार तक पहुंचे. नाराज लोगों ने अपनी शिकायत के साथ साथ दिल्ली सरकार औऱ MCD के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें : सेवा नगर मार्केट में सीवर का गंदा पानी जमा होने से लोग परेशान, विधायक मदनलाल ने जल्द समाधान का दिया भरोसा

मीडिया से बात करते हुए 80 साल के बुजुर्ग ने कहा कि रंगपुरी गांव देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से काफी नजदीक है. लेकिन कोई भी हमारी समस्याओं को नहीं सुनता, वोट लेने के लिए तो नेता आ जाते हैं लेकिन काम कोई नहीं करवाता. जब हम नेताओं के पास जाते हैं तो नेता एक दूसरे पर टाल देते हैं. अधिकारी भी कोई बात नहीं सुनते मेरे घर में बीते 1 महीने से सीवर का गंदा पानी जमा है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि सीवर का गंदा पानी जमा होने से गंदी बदबू पूरे वातावरण में ऐसी फैल गई है कि ना तो रोटी खाई जाती ना ही पानी पिया जाता है.बीते 1 महीने से यह सीवर का गंदा पानी जमा है जिससे घर के बाहर निकलना दूभर हो गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के किराड़ी में सड़क के लेवल से ऊंचा है सीवर का मैनहोल, स्थानीय परेशान

नई दिल्ली: दिल्ली के महिपालपुर के रंगपुरी इलाके में लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. इस इलाके में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है. हर जगह कहीं नाली जाम है तो कहीं सीवर का गंदा पानी सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक जा रहा है. सड़के टूटी हुई है या फिर खोदकर छोड़ दिया गया है. ऐसा नहीं है कि लोगों को ये समस्या बारिश होने पर हो रही है. बिना बारिश के भी इन इलाकों मे लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है, हां बारिश से इनकी समस्या औऱ बढ़ गई है. यहां रह रहे लोगों की बात ना चुने हुए जन प्रतिनिधि सुनते है औऱ ना हीं सिविक एजेंसियां. लोगों का मानना है कि जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं तबसे कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

महिपालपुर के रंगपुरी इलाके की तस्वीर देख कर ही आपको इस इलाके की समस्या का एहसास हो जाएगा. ये रंगपुरी की एक गली का नहीं बल्कि सभी गलियों का यही हाल है औऱ ये समस्या लगभग एक महीने से बनी हुई है. लोगों का आरोप है कि वे लोग कई बार विधायक पार्षद औऱ MCD के अधिकारीयों से मिलकर इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. गली मे गाड़ी औऱ बाईक तो दूर पैदल चलना मुश्किल है और तो और कई बार लोग इस गढ्ढे में या गंदे पानी मे गिर जाते हैं और उन्हें चोट भी आती है.

अभी हो रही बारिश से अब डेंगू औऱ मलेरिया के मच्छर इस पानी मे पनप सकते हैं. लोगों की शिकायत है कि पहले विधायक या पार्षद उनकी समस्या सुनते थे औऱ हल भी निकलता था, लेकिन जब से मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जेल गए हैं तबसे कोई जनप्रतिनिधि कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. मजबूरन हमने मीडिया को बुलाकर अपनी समस्याओं को दिखाया औऱ सुनाया ताकि हमारी आवाज दिल्ली सरकार तक पहुंचे. नाराज लोगों ने अपनी शिकायत के साथ साथ दिल्ली सरकार औऱ MCD के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें : सेवा नगर मार्केट में सीवर का गंदा पानी जमा होने से लोग परेशान, विधायक मदनलाल ने जल्द समाधान का दिया भरोसा

मीडिया से बात करते हुए 80 साल के बुजुर्ग ने कहा कि रंगपुरी गांव देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से काफी नजदीक है. लेकिन कोई भी हमारी समस्याओं को नहीं सुनता, वोट लेने के लिए तो नेता आ जाते हैं लेकिन काम कोई नहीं करवाता. जब हम नेताओं के पास जाते हैं तो नेता एक दूसरे पर टाल देते हैं. अधिकारी भी कोई बात नहीं सुनते मेरे घर में बीते 1 महीने से सीवर का गंदा पानी जमा है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि सीवर का गंदा पानी जमा होने से गंदी बदबू पूरे वातावरण में ऐसी फैल गई है कि ना तो रोटी खाई जाती ना ही पानी पिया जाता है.बीते 1 महीने से यह सीवर का गंदा पानी जमा है जिससे घर के बाहर निकलना दूभर हो गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के किराड़ी में सड़क के लेवल से ऊंचा है सीवर का मैनहोल, स्थानीय परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.