जयपुर : पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास करने के मामलों में एसओजी का एक्शन लगातार जारी है. अलग-अलग परीक्षाओं के पेपर लीक और डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में एसओजी ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. जिन तीन आरोपियों को एसओजी ने पकड़ा है. उनमें दो सरकारी कर्मचारी हैं. एक आरोपी पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली तुलछाराम-पौरव कालेर गैंग का गुर्गा है, जो बीकानेर एडीएम कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर लगा हुआ है.
एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में खाजूवाला (बीकानेर) निवासी सूरजाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है. वह एडीएम कार्यालय बीकानेर में वरिष्ठ सहायक है और मंडी विकास समिति का सचिव है. एसओजी की सूचना पर उसे बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर निर्देशन में पुलिस ने पकड़कर एसओजी को सौंपा है. वह पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंड पौरव कालेर और तुलछाराम कालेर का निकटतम सहयोगी रहा और अभ्यर्थियों को लीक पेपर पढ़वाने में उसकी अहम भूमिका थी. उसे 12 दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें - SI पेपर लीक मामले में अब SOG के हत्थे चढ़े RAC प्लाटून कमांडर्स, जानें पूरा मामला - SOG Big Action
5 हजार की इनामी महिला आरोपी गिरफ्तार : वरिष्ठ अध्यापक (शिक्षक) भर्ती परीक्षा की दोनों पारियों में दो अलग-अलग डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में एसओजी ने सेड़वा (बाड़मेर) की विमला विश्नोई को गिरफ्तार किया है. इस मामले में वह लंबे समय से फरार चल रही थी. उस पर पांच हजार रुपए का ईनाम भी घोषित है. अब एसओजी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसओजी अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. विमला को एसओजी ने 12 दिसंबर तक रिमांड पर लिया है.
डमी अभ्यर्थी बैठाकर बना अध्यापक, ऐसे हुई गिरफ्तारी : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल-1 में डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा पास करने और नौकरी लगने वाले सरकारी शिक्षक को भी एसओजी ने गिरफ्तार किया है. फलौदी जिले के बरजासर निवासी विपलेश पर डमी अभ्यर्थी बिठाकर रीट लेवल-1 परीक्षा पास करने का आरोप है. परीक्षा पास कर वह अध्यापक बन गया. फिलहाल, वह फलौदी जिले के जंभसागर की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है. उसे एसओजी ने 13 दिसंबर तक रिमांड पर लिया है.